Lucknow News: गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर यूपीडा ने विकास कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जोरों पर है. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ से जोड़ेगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों और बिजनेस कारीडोर बनेगा. इसमें औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ ही वेयर हाउस भी बनाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) की देखरेख में इसका निर्माण कार्य हो रहा है.
The construction work of #Gorakhpur_Link_Expressway is in full swing. This #Expressway will connect #Gorakhpur to #Lucknow via #Purvanchal_Expressway
.
.@CMOfficeUP @UPGovt @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/T9J1eBHWWK— UPEIDA (@upeidaofficial) April 11, 2022
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से करीब 90 किलोमीटर लम्बी एक लिंक एक्सप्रेसवे निकल रही है, जो आजमगढ में जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलेगी. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे दिसम्बर 2022 में तैयार हो जायेगा. इसके बाद इस सड़क से लोग और आसानी से लखनऊ और दिल्ली का सफर तय कर पायेंगे. गोरखपुर के लोगों के पास एक बेहतरीन सड़क का विकल्प होगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जैतपुर गांव के पास एनएच 27 से शुरू की गई है. आजमगढ़ के सालारपुर गांव के पास जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिल जाएगा.
एक्सप्रेसवे की लंबाई 91.35 किमी है. लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा. इसकी चौड़ाई फोरलेन होगी, लेकिन इसकी संरचना सिक्स लेन की होगी. इसके एक तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड स्टैगर्ड रूप में बनाई जा रही है. इससे एक्सप्रेसवे के किनारे रहने वाले ग्रामीण आसानी से आ जा सकेंगे. साथ ही, उनके जीवनयापन के लिए भी यह काफी सुखद साबित हो सकेगी.