24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: डॉक्टर ने लेबर रूम में तीमारदार से लिये रुपये, वीडियो वायरल

गोरखपुर जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम में डॉक्टर का तीमारदार से रुपये लेने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर इस वीडियो में रुपये गिनती दिख रही है. अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले की जानकारी शासन को दी है.

Gorakhpur: गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय के लेबर रूम में महिला डॉक्टर का प्रसव के नाम पर तीमारदारों से रुपये लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ओटी की ड्रेस में है और तीमारदारों से बात कर रही है. उसका रुपये लेकर गिनते हुए वीडियो वायरल है. इस मामले में गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एनके श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. शासन को इसकी जानकारी दी गयी है.

प्रथम दृष्टाया दोषी पायी गयी डॉक्टर

डॉ. एनके श्रीवास्तव ने कहा कि महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी और शासन को पत्र लिख दिया गया है. प्रथम दृष्टया डॉक्टर दोषी पायी गयी हैं. उनसे पूछताछ की गयी है. वीडियो बनाने वाले परिवारीजनों से भी बयान लिया जाएगा. डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कई स्टाफ पर रुपये लेने के लगते रहे हैं आरोप

गोरखपुर जिला महिला अस्पताल में समय-समय पर धन उगाही का आरोप लगता रहा है. लेकिन इस बीच यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर डॉक्टर मरीज के तीमारदार से पैसा लेती देखी जा रही हैं. कुछ दिन पहले एक मरीज के परिजनों ने महिला जिला अस्पताल में हंगामा किया था .उनका आरोप था कि पैसे की मांग डॉक्टरों द्वारा की जा रही है. नहीं देने पर उनके मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरीके से मामले को शांत कराया गया था.

तीमारदार से मोबाइल रिचार्ज भी करवाते हैं कर्मचारी

यही नहीं महिला चिकित्सालय के स्टाफ मरीजों और उनके तीमारदारों से अल्ट्रासाउंड, खून जांच जल्दी करा देने के नाम पर अपने मोबाइल में रिचार्ज तक करवा रहे हैं. महिला जिला अस्पताल के स्टाफ मरीजों और उनके तीमारदारों से रुपए लेकर जल्दी नंबर लगवा रहे हैं. हालांकि रुपये लेते हुये वीडियो वायरल होने के बाद गोरखपुर का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्क हो गया.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें