मार्ग दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति ने लगाई मुहर,10 दिन में खत्म होंगे 12 ब्लैक स्पॉट
Gorakhpur News: गोरखपुर में मार्ग दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गहन चर्चा की गई. समिति के सदस्यों ने एक स्वर से चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने पर मुहर लगा दी है. जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने निर्देशित किया.
Gorakhpur News: गोरखपुर में मार्ग दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गहन चर्चा की गई. समिति के सदस्यों ने एक स्वर से चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने पर मुहर लगा दी है. गोरखपुर जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई एवं अन्य संबंधित एजेंसियां ब्लैक स्पॉट को 10 दिन में समाप्त कर रिपोर्ट पेश करें. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
ये है गोरखपुर जनपद में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट
-
चौमुखा कैंपियरगंज .
-
निबिहवा ढाला.
-
फुटहवा ईनार.
-
रावतगंज.
-
नौसढ़.
-
कालेसर.
-
दाना पानी (सहजनवा).
-
बोक्टा.
-
कसरावद .
-
कसिहार .
-
बगहांबीर मंदिर.
-
मरचाहे कुटी.
तेज आवाज वाले वाहनों के संचालन पर लगाए अंकुश
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा तेज आवाज वाले वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाया जाए. और इनके खिलाफ सघन वाहन जांच चलाई जाए. ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं अपर जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जनपद के पार्किंग स्थलों के साथ बस स्टैंड एवं विराम स्थल के लिए स्थान चिन्हित कराएं जिससे आमजन की सुविधा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित हो सके.
स्कूल प्रबंधकों को किया जाए जागरूक
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों को जागरूक किया जाए. वह अनफिट बसों को स्कूल वाहन के रूप में उपयोग न करें. बिना मानक के चल रहे स्कूल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा विद्यालय प्रबंधन के लिए स्कूल वाहन पर आने वाले खर्च के लिए प्रति माह छात्र को अधिकतम 1965 रुपए निर्धारित किया जाए. जिलाधिकारी ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मृतक के परिवार को सोलेशियम स्कीम के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराए जाने के लिए पीड़ित की सूची उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया.
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ सीडीओ, यातायात एसपी ,संभागीय परिवहन अधिकारी, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने दुर्घटना रोकने के उपाय के दृष्टिगत ईट भट्ठा, चीनी मील ,कारखाना एवं अन्य शहरों में माल ढुलाई अथवा अन्य सामान का परिवहन कर रहे वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाने पर भी जोर दिया.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर