Gorakhpur News: रुपये के लेनदेन में हुए विवाद में बदमाशों ने पति-पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर
दोनों को आनन-फानन में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई है. ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया है और उसे पुलिस को सौंप दिया है. प्रथम दृष्टया यह मामला पैसे की लेनदेन का बताया जा रहा है.
Gorakhpur News: गोरखपुर के पिपराइच इलाके के गोपालपुर गांव में शनिवार को कार सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पति पत्नी को गोली मार दी है. गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि गोली दोनों के पेट में लगी है. दोनों को आनन-फानन में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई है. ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया है और उसे पुलिस को सौंप दिया है. प्रथम दृष्टया यह मामला पैसे की लेनदेन का बताया जा रहा है.
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब कार सवार आए बदमाशों ने एक घर में घुसकर पति पत्नी को गोली मार दी. भागते समय ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पीट दिया वही उनके दो साथी कार से भागते समय गांव में आये रिश्तेदार राजेंद्र नाम के एक व्यक्ति को कुचल डिगा है जिसके उसका पैर फैक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि राजेंद्र सड़क के किनारे चारपाई पर बैठा हुआ था. यह घटना शनिवार दोपहर के बाद की है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि प्रदीप यादव गांव के बाहर खेत में अपना मकान बनवा रहे थे शनिवार की दोपहर के बाद कार सवार बदमाश वहां पहुंचे और प्रदीप से उन लोगों की कुछ कहासुनी हुई .जिसके बाद बदमाशों ने प्रदीप यादव को गोली मार दी .उनको बचाने पहुंचे उनकी पत्नी रितु यादव को भी बदमाश ने गोली मार दी और मौके से भागने लगे गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण खेत की तरफ भागे तभी बदमाश ग्रामीणों को आता देख कार से फरार होने लगे ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश कार से फरार होने में कामयाब हो गये. ग्रामीणों ने बदमाश की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस की जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि यह मामला पैसे की लेनदेन को लेकर है प्रदीप यादव ने किसी से रुपया लिया था और रुपए मांगने वाले कई बार प्रदीप के घर आ चुके थे .जिसके एक बाद कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने प्रदीप यादव और उनकी पत्नी पर गोली चला दी .फिलहाल एक बदमाश जिसको ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा है उसकी पहचान सिद्धार्थ सिंह निवासी बसारतपुर थाना शाहपुर के रूप में हुई है.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप