Gorakhpur News: नए वर्ष पर जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि न्यू ईयर पर अगर कोई नशे में गाड़ी चलाता, स्टंट करता और रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में गाना बजाते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी कप्तानों को लिखित रूप से निर्देशित किया है.
उन्होंने कहा कि, शराब के नशे में गाड़ी चलाने और सड़कों पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे. एडीजी जोन ने कहा कि, 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को चिन्हिंत स्थान पर पुलिस चेकिंग करेगी और इस संबंध में जोन के सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित कर दिया गया है. 31 दिसंबर को पुलिस शाम से ही अभियान चलाकर शराब पीने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनलाइजर से करेगी. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों, बाजार, रास्तों, प्रमुख चौराहों, सिनेमाघर, मोहल्लों के नुक्कड़ों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और महत्वपूर्ण स्थानों पर नजर रखेगी.
एडीजी जोन ने पत्र लिखकर गोरखपुर जोन में आने वाले सभी जिले के कप्तानों को निर्देशित किया है कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम ना होने पाए और सड़कों पर खुले में कोई कार्यक्रम करते नजर आए तो कार्रवाई की जाए. अक्सर देखा जाता है कि नव युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार कार, बाइक चलाने के साथ ही हुड़दंग करते हैं, जिससे परिवार के साथ निकलने वाले लोगों को असहज महसूस होता है.
Also Read: Happy New Year 2023: धरा पुलकित हुई गगन… अपनों को भेजें न्यू ईयर की बधाई, देखें मैसेज, फोटो, कोट्स
एडीजी ने बताया कि, न्यायालय के निर्णय के अनुसार जोन में रात 10 बजे तक डीजे बजाने की छूट रहेगी. इसका पालन सभी थानों की पुलिस को कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. पब्लिक को किसी भी दशा में तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है. जो भी 10 बजे के बाद डीजे बजाता पाया जाएगा पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी. गोरखपुर के एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने शहर के सभी होटल संचालकों के साथ बैठक की.
उन्होंने बताया कि, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रेस्टोरेंट और होटल में कोई हंगामा करता है, तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें. किसी भी दशा में उन्हें रेस्टोरेंट में शराब पीने न दे कोई भी जबरदस्ती करे तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों और डायल 112 पर इसकी जानकारी दी जाए.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर