गोरखपुर में नहीं देना होगा जीआईएस सर्वे के तहत भवन स्वामियों को बढ़ा हुआ गृह, जल और सीवर टैक्‍स

गोरखपुर नगर निगम की ओर से जीआईएस के जरिए मैपिंग करने के बाद निर्धारित कर की नई दरों के अनुसार लगभग 40000 लोगों को नोटिस भेजा गया है. कई भवनों को 10 गुना तक कर की बढ़ोतरी हुई है इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने नगर निगम पहुंचकर इसकी आपत्ति भी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2022 5:04 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब नगर निगम की ओर से बढ़ाए गए भवन कर को नहीं देना होगा. नगर निगम ने जीआईएस सर्वे के अंतर्गत गृहकर, जल कर एवं सीवर कर को बढ़ाया था. मगर महापौर सीताराम जायसवाल ने सभी भवन स्वामियों को जारी करारोपण नोटिस को स्थगित कर दिया है. शासन के निर्देश के अनुसार अब कर निर्धारण पर बाद में फैसला लिया जाएगा.

ज्योग्राफिक इंफोर्समेंट सिस्टम सर्वे के अंतर्गत गृहकर, जलकर एवं सीवर कर भवन स्वामियों को नोटिस जारी हुआ था और नए कर दिए थे. मगर महापौर सीताराम जायसवाल ने जीआईएस सर्वे के अंतर्गत जारी करारोपण नोटिस को स्थगित कर दिया है. महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया है कि भवन स्वामियों को करारोपण का जो नोटिस जारी हुआ है, उस संबंध में शासन से बात की गई है.

गोरखपुर नगर निगम की ओर से जीआईएस के जरिए मैपिंग करने के बाद निर्धारित कर की नई दरों के अनुसार लगभग 40000 लोगों को नोटिस भेजा गया है. कई भवनों को 10 गुना तक कर की बढ़ोतरी हुई है इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने नगर निगम पहुंचकर इसकी आपत्ति भी दर्ज कराई है. नगर निगम के अधिकारियों की माने तो जी आई एस सर्वे के आधार पर लगाए गए करों की जांच की जा रही है. इसीलिए पहले जारी नोटिस को स्थगित कर दिया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम में 100 रुपये जमा कर आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों पर विचार किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा जारी नोटिस को स्थगित करने के फैसले पर नगर निगम के पार्षद ने इसका स्वागत किया है. वहीं, कुछ पार्षदों की मानें तो जनता के विरोध के कारण यह फैसला वापस लिया गया है. जनता के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं.

Also Read: Good News: कैंप लगाकर संविदा चालकों की रोडवेज करेगा भर्ती, परिवहन निगम ऐसे देगा गोरखपुर डिपो को कर्मी

Next Article

Exit mobile version