Gorakhpur News: गोरखपुर में डेंगू का आंकड़ा 200 छूने के करीब, सरकारी आंकड़ों में कम है मरीजों की संख्या

सरकारी आंकड़ों में रोगियों की संख्या 190 पहुंच गई है. इसमें से 30 केवल एक सप्ताह के अंदर संक्रमित मिले हैं. निजी अस्पतालों में अपना इलाज कर रहे और रैपिड जांच करने वाले रोगियों की संख्या जोड़ी जाए तो 1,000 से अधिक हो जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2022 1:50 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. जिले में डेंगू का आंकड़ा अब 200 के करीब पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों में रोगियों की संख्या 190 पहुंच गई है. इसमें से 30 केवल एक सप्ताह के अंदर संक्रमित मिले हैं. निजी अस्पतालों में अपना इलाज कर रहे और रैपिड जांच करने वाले रोगियों की संख्या जोड़ी जाए तो 1,000 से अधिक हो जाएगी.

गोरखपुर महानगर के कई मोहल्ले इस समय डेंगू की चपेट में आ गए हैं. किसी घर में पूरा परिवार ही बीमारी से पीड़ित है. गोरखपुर में अगर सोमवार की बात करें तो 5 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इनमें एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है. इनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, बाकी अपना इलाज घर पर ही कर रहे हैं. कुल भर्ती रोगियों की संख्या 13 है.

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद कुमार सिंह ने बताया की डेंगू संक्रमित मरीज में खुर्रामपुर, घोसीपुरा, करमहा की एक-एक महिला संक्रमित मिली है. वहीं चरगांवा के सेमरा नंबर 2 के 27 वर्षीय व्यक्ति व पिपराइच के विजय रहा निवासी 13 वर्षीय बच्चा डेंगू पॉजिटिव हुआ है. गोरखपुर महानगर में तुर्कमानपुर, शेषपुर, दीवान बाजार, बिछिया, गीता प्रेस रोड, राजघाट समेत कई मोहल्ले और गांव डेंगू को चपेट में आ गए हैं.

इस बीमारी के नियंत्रण के लिए गोरखपुर का मलेरिया विभाग जुलाई से ही बीमारी के नियंत्रण का दावा कर रहा है. हालांकि सारी कोशिशों के बावजूद जिले में डेंगू तेजी से फैल रहा है. इसमें ज्यादातर मरीज रैपिड जांच के बाद अपना इलाज कर रहे हैं. उनकी एलाइजा जांच नहीं हो पाई है. इस वजह से सरकारी आंकड़ों में डेंगू मरीज की संख्या कम है. विभाग केवल एलाइजा जांच को ही मानता है.

Next Article

Exit mobile version