पब्लिक पोल में सबसे पीछे गोरखपुर पुलिस, 11 जोन में सबसे आगे संतकबीरनगर की पुलिस

एडीजी जोन के 11 जिलों की पुलिस के प्रदर्शन पर पब्लिक पोल कराया गया था, जिसमें गोरखपुर पुलिस को आखिरी स्थान मिला है. जोन कार्यालय में पब्लिक पोल के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार की गई है. रैंक लिस्ट में पहला स्थान संतकबीरनगर और दूसरा स्थान बस्ती पुलिस का है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2022 6:04 PM

Gorakhpur News: एडीजी गोरखपुर की पहल पर कराए गए पब्लिक पोल में गोरखपुर पुलिस सबसे पीछे है. इसमें सबसे ज्यादा असंतुष्ट पुलिस के कार्य से लोग हैं. एडीजी जोन के 11 जिलों की पुलिस के प्रदर्शन पर पब्लिक पोल कराया गया था, जिसमें गोरखपुर पुलिस को आखिरी स्थान मिला है. जोन कार्यालय में पब्लिक पोल के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार की गई है. रैंक लिस्ट में पहला स्थान संतकबीरनगर और दूसरा स्थान बस्ती पुलिस का है.

एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली जानने के लिए उन्होंने पब्लिक पोल की शुरुआत कराई थी. इसके जरिए इस सप्ताह में मिले फीडबैक के आधार पर जिले और थाने की ग्रेडिंग तय होगी. इस पहल के जरिए लोग अपने क्षेत्र की थानेदार, चौकी प्रभारी, बीट सिपाही की कार्यप्रणाली कैसी है? पब्लिक पोल मी गोरखपुर पुलिस के कार्यों से 44.7 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं. वहीं, संतकबीरनगर पुलिस से 73.47 और बस्ती पुलिस से 72.20 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं.

जिले वाइज कितने प्रतिशत लोग हैं पुलिस से संतुष्ट है?

  1. संतकबीर नगर : 73.47

  2. बस्ती : 72.20

  3. सिद्धार्थनगर : 69.23

  4. बहराइच : 63.17

  5. बलरामपुर : 62.67

  6. कुशीनगर : 61.13

  7. श्रावस्ती : 60.93

  8. महाराजगंज : 58.07

  9. गोंडा : 56.98

  10. देवरिया : 52.97

  11. गोरखपुर : 44.87

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version