Gorakhpur: रामगढ़ताल पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, जीप पर स्टंटबाजी कर वीडियो किया था वायरल
Gorakhpur: गोरखपुर रामगढ़ताल में थार जीप से स्टंट करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने स्टंट कर वीडियो बनाया है. इस वीडियो में युवक जीप के बोनट पर लेटा हुआ नजर आ रहा है. और उसका साथी गाड़ी को ड्राइव कर रहा है.
Gorakhpur: गोरखपुर में इन दिनों युवकों द्वारा स्टंट करने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल रामगढ़ताल में थार जीप से स्टंट करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने स्टंट कर वीडियो बनाया है. इस वीडियो में एक युवक जीप के बोनट पर लेटा हुआ नजर आ रहा है. और उसका साथी गाड़ी को ड्राइव कर रहा है. वीडियो में युवक अपने पसंद का गाना भी बजा रहा है.
स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल
“मेरे दुश्मन सोच रहे थे ना मैं लौट के वापस आऊंगा. जगह तेरी और वक्त तेरा और मैं खुलकर गदर मचाउगा” इस गाने पर एक युवक गाड़ी की बोनट पर स्टंट कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो से परेशान एक युवक ने इसकी शिकायत रामगढ़ताल थाने की पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने स्टंट कर वीडियो वायरल किए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही उसकी थार जीप को भी कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस किया दर्ज
बताते चलें रामगढ़ताल क्षेत्र में स्टंट करने का मामला अक्सर सामने आता है. कई बार युवक स्टंट करते समय घायल भी हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कई बार स्टंटबाजों पर कार्रवाई भी की है. लेकिन एक बार फिर थार जीप से स्टंट कर पुलिस को चैलेंज करने का काम दोनों युवक ने किया है. युवक की पहचान कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट के रहने वाले रामजीत मौर्य, पुत्र सुरेश मौर्य और खोराबार इलाके के जंगल सिकरी स्थित चवरी गांव के रहने वाले रामविलास के पुत्र सनी कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है.
क्या बताया एसपी सिटी ने
Also Read: UP News: गोरखपुर प्रशासन जल्द ही 1400 एकड़ सीलिंग भूमि के गाटा नंबरों को करेगा सार्वजनिक
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नौका बिहार में स्टंट करने वाले जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. और यहां पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. फिलहाल थार जीप पर स्टंट करने वाले दो युवकों पर कार्रवाई हुई है. आगे भी इस तरीके का जो भी स्टंट करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें रामगढ़ताल क्षेत्र में युवाओं के स्टंटबाजी से लोग काफी परेशान रहते हैं. लोगों की माने तो यह दिन में तो स्टंटबाजी करते हैं. रात में भी ये युवा एकांत पाकर यहां स्टंटबाजी करते हैं. जिससे आए दिन यहां के निवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
रिपोर्टः प्रदीप तिवारी