Gorakhpur News: रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को सौगात देने के लिए गोरखपुर परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. रोडवेज रक्षाबंधन के दिन बहनों के लिए एसी और नॉन एसी बसों में मुफ्त यात्रा कराने की तैयारी की जा रही है. पर्व के दिन महिलाएं रोडवेज की किसी भी बस में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. परिचालक उनका टिकट तो बनाएंगे लेकिन वह जीरो बैलेंस का होगा. इसके लिए परिवहन निगम ने एंड्राइड टिकट मशीनों में जीरो बैलेंस का टिकट फीड करना शुरू करा दिया है.
गोरखपुर परिवहन निगम डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष पर भी रक्षाबंधन पर नि:शुल्क यात्रा को लेकर शासन द्वारा कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. मगर हम लोग हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तैयारी कर रहे हैं पूर्व की भांति रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि लगभग सभी नई एंड्राइड टिकट मशीनों में जीरो बैलेंस टिकट सीट करा दिया गया है. रक्षाबंधन पर्व पर अगर कोई महिलाएं बस से यात्रा कर रही है और उसने पहले ही टिकट बुक कर लिया है तो उसकी यात्रा भी नि:शुल्क कराई जाएगी.
महिलाएं रोडवेज की बस में 10 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 11 अगस्त की रात 12 बजे तक नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं. बस के परिचालक महिलाओं का टिकट तो बनाएंगे लेकिन वह जीरो बैलेंस का होगा. रक्षाबंधन पर्व पर भीड़ को देखते हुए गोरखपुर परिवहन निगम ने सोनौली पडरौना तमकुही राज देवरिया बस्ती और फैजाबाद रोड पर अतिरिक्त बसें चलाएगी.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप