18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर खोराबार थानेदार को किया लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने इस मामले की जांच कराई .मामला सही मिलने पर एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर किया है. एसएसपी ने बताया कि जनसुनवाई को प्राथमिकता देने और गुणवत्तापूर्वक विवेचना करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है. इसके बाद भी खोराबार थानेदार ने लापरवाही बरता है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर काफी सख्त नजर आ रहे हैं. विवेचना में लापरवाही बरतने व जनसुनवाई में रुचि न लेने वाले खोराबार के थानेदार प्रदीप शर्मा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, थाने पर तैनात दरोगा रणजीत को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विवेचना में निर्दोष मिले युवक को छोड़ने के लिए धन उगाही के आरोप में निलंबित किया है.

लाइन हाजिर किया गया

खोराबार थानेदार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वह विवेचना में लापरवाही और जनसुनवाई में में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसके बाद एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने इस मामले की जांच कराई .मामला सही मिलने पर एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर किया है. एसएसपी ने बताया कि जनसुनवाई को प्राथमिकता देने और गुणवत्तापूर्वक विवेचना करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है. इसके बाद भी खोराबार थानेदार ने लापरवाही बरता है. जनसुनवाई में भी उन्होंने कोई रुचि नहीं ली है. इसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.

थानेदार का प्रभार दिया गया

एसएसपी ने बताया कि थाने में तैनात दरोगा रणजीत कुमार को सामूहिक दुष्कर्म की विवेचना मिली थी. रंजीत कुमार ने विवेचना में गड़बड़ी की थी. इसकी जांच एसपी सिटी ने की. जांच सही होने पर दरोगा को निलंबित किया गया है. फिलहाल, खोराबार थानेदार का स्थानांतरण कर उन्हें सीबीसीआईडी में भेजा गया है उन्हें थाने से रिलीव भी कर दिया गया है. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कल देर शाम तीन थानेदारों का कार्यक्षेत्र बदला है जिसमें गोरखपुर के चिलुआताल थानेदार रहे सुधीर सिंह को रामगढ़ताल थाने का प्रभारी बनाया गया है .वहीं रामगढ़ताल थाने में तैनात थानेदार कल्याण सिंह सागर को खोराबार थाने का थानेदार बनाया गया है. वीआईपी सेल प्रभारी विनय सरोज को चिलुआताल थानेदार का प्रभार दिया गया है.

Also Read: Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम के लापरवाह राजस्व निरीक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, सहायक निदेशक को सौंपी जांच

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें