Gorakhpur News: आपके थाने की पुलिस का कैसा है व्यवहार, बताने के लिए SSP ने शुरू की पब्लिक पोल, जानिए कैसे
गोरखपुर में एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली जानने के लिए सोमवार से जिले में ट्विटर और डायरेक्ट पब्लिक पोल शुरू कराया है. जिसके जरिए एक सप्ताह में मिले फीडबैक के आधार पर थाने की ग्रेडिंग तय होगी.
Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस के कामों की समीक्षा कर उसे सुधारने के लिए लगातार नए-नए पैतरे आजमा रहे हैं. एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली जानने के लिए सोमवार से जिले में ट्विटर और डायरेक्ट पब्लिक पोल शुरू कराया है. जिसके जरिए एक सप्ताह में मिले फीडबैक के आधार पर थाने की ग्रेडिंग तय होगी. इस पहले के जरिए लोग अपने क्षेत्र के थानेदार, चौकी प्रभारी, बीट सिपाही की कार्यप्रणाली कैसी है यह बता सकते हैं.
एसएसपी ने जिले की पब्लिक से यहां के सभी थानों का फीडबैक मांगी है. इसके लिए पुलिस की ओर से ऑनलाइन पोलिंग की व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति गोरखपुर पुलिस ही नहीं बल्कि यहां के सभी थाने के बारे में फीडबैक दे सकते हैं. एक सप्ताह के बाद पब्लिक फीडबैक के हिसाब से थानों की रैंकिंग की जाएगी, जिससे यह पता लग पाएगा कि आम पब्लिक के लिए थानेवार पुलिस के प्रति क्या राय है.
इस संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि 11 से 17 जुलाई तक थाना पुलिस के बारे में जनता की क्या राय है, जानने के लिए डायरेक्ट पोल लिंक और टि्वटर पोल लिंक उपलब्ध कराए गए हैं. जिले के लोग अपने थाने के अनुसार, अपना सुझाव दे सकते हैं, जो हमें सुधार के लिए प्रेरित करेगा.
पोल लिंक को क्लिक करते ही 4 तरह के ऑप्शन खुलेंगे. पहला अति उत्तम, दूसरा उत्तम, तीसरा साधारण, और चौथा खराब का ऑप्शन होगा. आप जिस थाने की पुलिस के बारे में ऐसा सोचते हैं उसी के मुताबिक आप उस थाने को पोल करेंगे. एक सप्ताह के बाद पब्लिक पोल के हिसाब से थानों की रैंकिंग बनाई जाएगी और थाने वाइज जो गड़बड़ी होगी उसमें सुधार किया जाएगा.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप