Gorakhpur News: एसएसपी ने लापरवाह एक दरोगा और 2 सिपाही को किया निलंबित, अब होगी विभागीय जांच, जानें मामला
अब तीनों के विभागीय जांच का निर्देश भी दिया है. आरोप है कि पूरे मामले को इन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. इस वजह से बवाल हुआ. एसडीएम कोर्ट के स्टे आदेश के बाद भी निर्माण चल रहा था. वहीं, पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटे लग गए थे.
Gorakhpur News: खजनी के मउधर मंगलपुर में छज्जे के निर्माण को लेकर हुए बवाल के मामले में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने एक दारोगा बांके यादव, सिपाही सूरज यादव और मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया है. अब तीनों के विभागीय जांच का निर्देश भी दिया है. आरोप है कि पूरे मामले को इन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. इस वजह से बवाल हुआ. एसडीएम कोर्ट के स्टे आदेश के बाद भी निर्माण चल रहा था. वहीं, पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटे लग गए थे.
निलंबन की कार्यवाही की जाएगी
उधर, पुलिस ने मुख्य नामजद आरोपी भगवान दास उर्फ मुन्ना को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. मुन्ना एसएसबी का जवान है. दूसरे आरोपी व उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ में तैनात सिपाही की तलाश में दबिश जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्हें भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसबी व पुलिस के जवान के लिये विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा रहा. जहां से इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबन की कार्यवाही की जाएगी.
दीवान ने दाग दी गोली
लखनऊ में तैनात दीवान ने जमीन को लेकर चल रहे विवाद में अपने पटीदारों पर गोली चलाई थी. खजनी थानाक्षेत्र की मऊधर मंगल गांव में रविवार की सुबह हुई वारदात में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सबका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. फिलहाल, आरोपित दीवान फरार चल रहा है. दीवान के पद पर तैनात प्रमोद यादव का भाई भगवान उर्फ मुन्ना यादव गोरखपुर में एसएसबी में तैनात है. गांव में अपना मकान बनवाने के लिए दोनों भाई छुट्टी लेकर घर आए थे और मकान का छज्जा निकालने को लेकर इनके पटीदारों ने आपत्ति जताई थी.
9 के खिलाफ हत्या के प्रयास की FIR
इसके बाद बात विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट शुरू हो गई. विवाद में प्रमोद यादव ने पिस्टल से फायरिंग कर दी जिसमें 48 वर्षीय सुरेंद्र यादव, 60 वर्षीय रामधारी यादव व 19 वर्षीय राजनाथ और भोलू यादव घायल हो गए. इसके बाद तीनों को गोरखपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में दीवान प्रमोद यादव व भगवान दास, जय गोविंद, ओम प्रकाश, प्रिंस शक्ति समेत 9 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप