गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, जानें क्‍या है शेड्यूल?

यह ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक गोरखपुर से तथा 13 जुलाई से 13 अगस्त तक देवघर से 32 फेरों के लिए चलाई जाएगी. यात्रियों को यात्रा के दौरान एवं स्टेशन पर निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 12:29 PM
an image

Indian Railway News: श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक गोरखपुर से तथा 13 जुलाई से 13 अगस्त तक देवघर से 32 फेरों के लिए चलाई जाएगी. यात्रियों को यात्रा के दौरान एवं स्टेशन पर निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.


समय सारिणी के मुताबिक…

  • 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से रात 08.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन देवघर दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी.

  • वापसी में 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से शाम 7.45 बजे चलकर गोरखपुर सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी.

  • ट्रेन में एसएलआर, एसएलआरडी के 2 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

Exit mobile version