Loading election data...

Good News: जल्द गोरखपुर से कम्हरिया घाट पुल होकर प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे यात्री, रूट का सर्वे शुरू

पुल का उद्घाटन होने के बाद परिवहन निगम ने बस चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. परिवहन विभाग की अधिकारी रूट का सर्वे करने में जुट गए हैं. परिवहन निगम का दावा है कि जल्द ही एक सप्ताह के भीतर गोरखपुर से कम्हरिया घाट होते हुए प्रयागराज की बसें चला दी जाएंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2022 6:55 PM

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले गोरखपुर को कम्हरिया घाट पुल का तोहफा दिया है. इससे गोरखपुर के साथ-साथ बगल के जिलों को भी प्रयागराज, आजमगढ़ ,जौनपुर जाने में सुविधा मिलेगी. कम्हरिया घाट पुल होकर जल्द ही गोरखपुर से प्रयागराज के लिए रोडवेज अपनी बस चलाने जा रहा है. पुल का उद्घाटन होने के बाद परिवहन निगम ने बस चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. परिवहन विभाग की अधिकारी रूट का सर्वे करने में जुट गए हैं. परिवहन निगम का दावा है कि जल्द ही एक सप्ताह के भीतर गोरखपुर से कम्हरिया घाट होते हुए प्रयागराज की बसें चला दी जाएंगी.

घनघटा होती हुई बसें चलाएगा

गोरखपुर कम्हरिया घाट होते हुए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कम समय में और कम किराये में यात्रा की सुविधा मिलेगी. यात्रियों को प्रयागराज की यात्रा करने के लिए करीब 50 रुपये कम किराया देना होगा वही 80 किलोमीटर यात्रा कम करनी पड़ेगी. कम्हरिया घाट पर पुल की सुविधा हो जाने से प्रयागराज के साथ-साथ अंबेडकर नगर, अयोध्या के लिए भी नया विकल्प मार्ग तैयार हो गया है .परिवहन निगम कम्हरिया घाट पुल के रास्ते प्रयागराज जाने के लिए गोरखपुर से सिकरीगंज या खलीलाबाद से घनघटा होती हुई बसें चलाएगा.

Good news: जल्द गोरखपुर से कम्हरिया घाट पुल होकर प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे यात्री, रूट का सर्वे शुरू 2
इन जगहों के लोगों को मिलेगी सुविधा

परिवहन निगम गोरखपुर से कम्हरिया घाट, रामनगर, शाहगंज और जौनपुर होते हुए बसें प्रयागराज तक चलाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ गोरखपुर, खलीलाबाद, धनघटा होते हुए प्रयागराज की यात्रा भी लोग करेंगे. बसों के संचालन से गोरखपुर सिकरीगंज खलीलाबाद और धनघटा के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.कम्हरिया घाट पूल बन जाने से कम्हरिया घाट क्षेत्र के करीब 500 गांवों के लगभग 20 लाख लोगों को इस पुल का लाभ मिलेगा. वर्तमान में प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को गोरखपुर से कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, आजमगढ़ और जौनपुर होते हुए जाना पड़ रहा है. फिलहाल अभी गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर कार्य प्रगति पर होने की वजह से यात्रियों को कुछ असुविधा भी हो रही है. बीते 18 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कम्हरिया घाट पुल का उद्घाटन किया था.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version