Gorakhpur Weather: सर्दी का सितम जारी, नगर निगम नहीं कर रहा अलाव की व्यवस्था, ठंड में ठिठुर रहे लोग

Gorakhpur Weather News: गोरखपुर में ठंड ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह कोहरे से ढकी रही. बीते दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में करीब साढ़े तीन डिग्री और 48 घंटे में सवा सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2022 12:36 PM

Gorakhpur Weather News: गोरखपुर में ठंड ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह कोहरे से ढकी रही. भगवान सूर्य ने अपना दर्शन कोहरे की वजह से नहीं दिया. ठंड में लोग ऊनी कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में करीब साढ़े 3 डिग्री और 48 घंटे में सवा 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मानक में बुधवार का दिन कोल्ड डे के मानक पर खरा उतरा. मानक के अनुसार जब मौसम का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है और अधिकतम तापमान में औसत तापमान के मुकाबले साढ़े 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाती है. तो उसे खोलने  जाता है. कोल्ड डे करार दिया जाता है.

क्या कहा मौसम विभाग ने 

बुधवार को शहर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान भी औसत से साडे 4 डिग्री तक रहा. अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर गोरखपुर में भी दिखने लगा है. मंगलवार रात से ही पछुआ हवाओं ने इस कदर गलन बढ़ाई कि लोग काप उठे. सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बादल छाए रहने की वजह से कंपकंपी छूट रही है.

Also Read: Weather in Gorakhpur: गोरखपुर में बढ़ती उमस से लोगों का हाल-बेहाल, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के आसार है. ऐसे में अगर बरसात होती है तो टेंपरेचर गिरेगा जिससे गलन और ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे और शीतलहर आने वाले दिनों में बढ़ेगी जिससे लोगों को ठंड और सताएगी. विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत होगी. सीएम आदित्यनाथ ने पूरे यूपी में रैन बसेरा को सही करने और सड़कों पर पब्लिक प्लेस पर अलाव की व्यवस्था करने के लिए नगर निगम को आदेश दिए हैं. लेकिन अगर गोरखपुर की बात की जाए तो नगर निगम द्वारा अलाव की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है.

अलाव की व्यवस्था नहीं

लोग अपनी व्यवस्था से ही इस ठंड में आग का सहारा ले रहे हैं नगर निगम दावा कर रहा है कि 40 प्रमुख जगहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तमाम ऐसी जगह है जहां अलाव की जरूरत है. वहां अलाव की व्यवस्था ना होने की वजह से लोग सड़क पर पड़े कूड़े पॉलिथीन को जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

मौसम विज्ञानी के मुताबिक ठंड बढ़ने की वजह पश्चिमोत्तर में बना पश्चिमी विक्षोभ है. इसके चलते पश्चिमोत्तर की पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. ऐसे में उधर से चलकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच रही सर्द पछुआ हवाएं गोरखपुर सहित सभी पूर्वी जिलों का पारा गिरा दे रही है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version