Gorakhpur Weather: गोरखपुर में रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, महंगे डीजल और उमस से मिली राहत
Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर में आज सुबह 3 बजे से ही यहां झमाझम बारिश हो रही है. बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. इसके अलावा धान की रोपाई के समय बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. तड़के 3 बजे से ही यहां मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. पिछले 3 दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे थे और आज भोर से ही बरसात ने दस्तक दे दी है, जिससे आमजन के साथ-साथ किसानों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि यह समय धान की रोपाई का है. ऐसे में बरसात हो जाने से किसानों पर महंगे डीजल की मार कम पड़ेगी.
उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत
दरअसल, गोरखपुर में कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. चिलचिलाती धूप में घर से निकलना मुश्किल हो गया था. वैसे तो गोरखपुर में 17 जून से ही मानसून की दस्तक का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने कर दिया था, लेकिन बारिश के आगमन का इंतजार बढ़ता ही जा रहा था. मानसून के देरी से पहुंचने की वजह से आमजन के साथ-साथ किसान भी परेशान थे.
किसानों को मिली बड़ी राहत
गोरखपुर जिले में कई दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे. दोपहर के समय लोग घरों से कम निकलते थे, और अगर घर से निकलते थे तो ठंडा पेय पदार्थ और गमछा लेकर ही निकलते थे. मानसून के देरी से आने की वजह से किसान भी काफी परेशान थे उन्हें नलकूप और पंप सेट का सहारा लेकर धान की रोपाई करनी पड़ रही थी, जिससे उनकी लागत भी ज्यादा लग रही थी. लेकिन आज सुबह 3 बजे से ही मूसलाधार बरसात होने की वजह से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. इधर लगातार कड़ी धूप की वजह से किसानों के जेबों पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगा था. इस कड़ाके की धूप के कारण फसलों में अधिक पानी लगाना पड़ रहा था.
किसानों के नहीं सताएगी धान सूखने की चिंता
बुधवार की भोर में जिले भर में हुई झमाझम बारिश ने आमजन के साथ-साथ किसानों के चेहरे पर भी खुशी ला दी है. गोरखपुर में मानसून के बने रहने की वजह से शुक्रवार तक तापमान 27 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग की विज्ञानियों के अनुसार, शुक्रवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहने संभावना है. बारिश के साथ मौसम में 90 फीसदी नमी रहेगी, और हवाओं की रफ्तार 19 किलोमीटर घंटे के आसपास बनी रहेगी. इस सप्ताह मौसम ठंडा होने की वजह से रोपाई के बाद धान सूखने की चिंता किसानों को नहीं रहेगी.
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप