21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: जल्द पूरा होगा सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य, शासन ने 38.41 करोड़ की तीसरी किस्त की जारी

Gorakhpur News: गोरखपुर में जल्द ही सैनिक स्कूल का निर्माण पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से शहर में निर्माणाधीन सैनिक कल्याण ससमय अस्तित्व में आ जाएगा. सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य जून 2023 तक पूर्ण हो जाएगा.

Gorakhpur News: गोरखपुर में जल्द ही सैनिक स्कूल का निर्माण पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से शहर में निर्माणाधीन सैनिक कल्याण ससमय अस्तित्व में आ जाएगा.153 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये की लागत से बन रहे, इस सैनिक स्कूल के लिए शासन से तीसरी किस्त के रूप में 38 करोड़ 41 लाख 47 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है. सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य जून 2023 तक पूर्ण हो जाएगा.

सीएम योगी का है ड्रीम प्रोजेक्ट

गोरखपुर का सैनिक स्कूल सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस स्कूल का निर्माण कार्य शहर के खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ भूमि में हो रहा है. स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था. सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी. यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल भी बन रहे हैं.

सैनिक स्कूल में खेलने के लिए बनाए जाएंगे कोर्ट

स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपरा का दर्शन कराने वाला बनाया जा रहा है. यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे. साथ ही परिसर के अलग-अलग स्थानों का नामकरण सेना के जांबाजों के नाम पर किया जाएगा. सैनिक स्कूल में विद्यार्थियों के खेलकूद के लिए खेल मैदान और कोर्ट भी बनाए जा रहे हैं.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर पहुंची देवशिलाएं, जय श्री राम के नारों से गूंजा धाम, कल पहुंचेगी अयोध्या

सैनिक स्कूल के लिए 153.66 करोड़ रुपये की लागत के सापेक्ष अब तक 38.41 करोड़ रुपये की अलग अलग तीन किस्तों में 115 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश इसका निर्माण जून 2023 तक पूरा किया जाना है. एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल, एक्टिविटी रूम, हेल्थ सेंटर, ऑडिटोरियम, क्लास रूम, स्टोर, प्रिंसिपल रूम समेत सभी निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं.

राष्ट्ररक्षा की नर्सरी बनेगा सैनिक स्कूल

एक लंबे दौर तक गोरखपुर की पहचान अपराध की नर्सरी के रूप में रही. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों से बदनाम पहचान बदल गई है. अब गोरखपुर की पहचान विकास के मॉडल रूप में होती है. इस मॉडल में सैनिक स्कूल भी एक नगीने के रूप में होगा. यह स्कूल राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा. इसके जरिये छात्र फौज में अफसर बनेंगे. देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें