Gorakhpur News: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के चकिया गांव में 17 फरवरी को जमीन में गड़ा हुआ शव मिलने के मामले का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल दो महिलाओं (पत्नी व पुत्री) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मृतक नारद मुनि साहनी अपनी लड़कियों पर गलत निगाह रखता था. इससे तंग आकर पत्नी व उसकी लड़की ने अपने सहयोगी की मदद से नारद मुनि की हत्या कर शव को सुनसान स्थान पर जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया था.
Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर में जितेंद्र सिंह बोले- यूपी में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है
इस सम्बन्ध में मृतक की पत्नी संगीता देवी पत्नी मृतक नारद मुनि साहनी निवासी बैलो सवहिया टोला थाना पिपराइच ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. पुलिस द्वारा जांच में मृतक की पत्नी की संलिप्तता पाई गई थी. पुलिस द्वारा पूछताछ में मृतक की पत्नी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया.
Also Read: Gorakhpur News: चौरी चौरा पुलिस ने दो ट्रकों से 38 गोवंश किया बरामद, तीन गिरफ्तार
संगीता देवी ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने में उसकी पुत्री का भी हाथ है. इस घटना में उसकी पुत्री का एक साथी भी शामिल रहा. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर