20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Govardhan Puja 2022: गोबर से क्यों बनाया जाता है गोवर्धन, कब से हुई थी शुरुआत

गोवर्धन पर्व में प्रयोग किए जाने वाले गाय के गोबर को अधिकतर लोग पूजा के बाद फेंक देते हैं. लेकिन विद्वानों का कहना है कि उस गोबर का प्रयोग लोगों को घर में करना चाहिए क्योंकि उस गोबर से गोवर्धन का निर्माण होने के बाद वह गोबर और ज्यादा पवित्र हो जाता है.

श्रीकृष्ण ने ब्रज के लोगों को इंद्र की पूजा करने से रोका

मान्यता के अनुसार द्वापर युग में लोग दीपावली के बाद और भाई दूज से पहले इंद्र देव की पूजा किया करते थे. इंद्र देव से फसलों के लिए अच्छी बारिश और सुख समृद्धि का वरदान मांगते थे. श्रीकृष्ण के जन्म के बाद जब फिर से ब्रज क्षेत्र के लोग इंद्र की पूजा करने को चले तो श्रीकृष्ण भगवान ने उन्हें रोक दिया और कहा कि आप इंद्र की पूजा क्यों करते हैं. जबकि इंद्र आपको भारी बारिश के अलावा कुछ भी नहीं देते.

Also Read: Govardhan Puja 2022: गोवर्धन पूजा आज, शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजन विधि
गोवर्धन पर्वत की पूजा के लिये लोगों को किया जागरूक

उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में इतना बड़ा पर्वत मौजूद है, जिस पर आपके पालतू पशु चरते हैं और उन्हीं पालतू पशुओं से मिलने वाले दूध दही से आप अपना परिवार पालते हैं. ऐसे में सभी को गोवर्धन पर्वत की पूजा करनी चाहिए. क्योंकि उसी की वजह से आपका परिवार चलता है. लोगों ने श्रीकृष्ण की बात मानकर इंद्र देव की पूजा करना छोड़ दिया और गिरिराज पर्वत की पूजा करने लगे.

इंद्र ने बारिश से बरपाया कहर

जब इंद्र को इस बारे में पता चला तो वह क्रोधित हो गया और उन्होंने ब्रज क्षेत्र में जमकर बारिश कराई, जिससे सब कुछ तहस-नहस होने लगा. गांव वालों ने श्री कृष्ण से कहा कि हम पहले से ही कह रहे थे कि अगर हमने इंद्र की पूजा करना छोड़ दिया तो वह क्रोधित हो जाएंगे. इसी वजह से वे लगातार बारिश कर रहे हैं. इसके बाद श्रीकृष्ण ने कहा कि जिन गिरिराज पर्वत की आपने पूजा की है, आज वही गिरिराज पर्वत आपकी रक्षा करेंगे.

Also Read: Mathura: बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का बदला समय, जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें यह खबर
गोवर्धन पर्वत के नीचे मिला था आश्रय

भगवान श्रीकृष्ण सभी गांव वालों को वह गिरिराज पर्वत के पास ले गए और लीला दिखाते हुए अपनी सबसे छोटी उंगली पर गिरिराज पर्वत को उठा लिया. उसके नीचे सभी ग्वालों और जानवरों को खड़ा कर दिया जिससे वह भारी तूफान और बारिश से बच गए. उसी दिन से गिरिराज पर्वत की पूजा की जाने लगी और इस त्यौहार को गोवर्धन पर्व के नाम से जाना जाने लगा.

गाय के गोबर से बनता है गोवर्धन

गोवर्धन पर्व के दिन लोग अपने घर में गाय के गोबर से श्री कृष्ण के गोवर्धन स्वरूप का निर्माण करते हैं और विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं. साथ ही गोवर्धन भगवान को अन्नकूट का भोग भी लगाया जाता है. गाय के गोबर से श्री कृष्ण के स्वरूप का निर्माण करने का एक अलग ही महत्व है.

श्रीकृष्ण को था गायों से प्यार

बताया जाता है कि गाय श्रीकृष्ण को काफी प्यारी थी और गाय का जो गोबर होता है वह काफी पवित्र और शुद्ध माना जाता है. ऐसे में पूजा पाठ के किसी भी कार्यक्रम में सिर्फ गाय के गोबर से बनी सामग्री का ही प्रयोग किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ गाय के गोबर से बनी हुई सामग्री का प्रयोग करने और गोवर्धन का निर्माण करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

Also Read: Govardhan Puja 2022: गोवर्धन पूजा के लिए धर्म नगरी मथुरा पहुंचे लाखों भक्तजन
पूजा के बाद फेंके नहीं  गोवर्धन

गोवर्धन पर्व में प्रयोग किए जाने वाले गाय के गोबर को अधिकतर लोग पूजा के बाद फेंक देते हैं. लेकिन कुछ विद्वानों का कहना है कि उस गोबर का प्रयोग लोगों को घर में करना चाहिए क्योंकि उस गोबर से गोवर्धन का निर्माण होने के बाद वह गोबर और ज्यादा पवित्र हो जाता है. ऐसे में उस गोबर से आप कच्चे घर में लेप कर सकते हैं या उससे उपले या कंडे बनाकर हवन सामग्री में उसका प्रयोग किया जा सकता है. जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा.

ध्यान रखने योग्य बातें

  • गाय के ताजे गोबर से ही गोवर्धन पूजा की जानी चाहिए.

  • गोबर सफेद गाय का ही होना चाहिए.

  • गर्भवति गाय का गोबर नहीं इस्‍तेमाल करना चाहिए.

  • बिना किसी मिलावट के गोबर का इस्‍तेमाल करना चाहिए.

रिपोर्ट: राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें