Lucknow News: देश में फैले संक्रामक रोगों ने इंसानों के साथ अब जानवारों का जीना भी मुश्किल कर दिया है. पहले कोरोना वायरस ने लोगों की जीना मुश्किल कर दिया, तो अब कई राज्यों के जानवारों में लंपी स्किन डिजीज वायरस तेजी से फैल रहा है. गाय और भैंसों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहे इस वायरस ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दस्तक दे दी है. पशुपालन निदेशालय को मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बुलंदशहर और सुलतानपुर में पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण दिखने की जानकारी मिली है.
पशुपालन निदेशालय ने ऐसी जानकारी प्राप्त होते ही जांच तेज कर दी है. साथ ही राज्य के सभी जिलों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को एडवायजरी जारी कर दी है, जिसमें लंपी वायरस के लक्षण और उनकी पहचान करने के बारे में भी बताया गया है. अगर किसी जानवर के शरीर पर बड़ी-बड़ी गांठें पड़ जाए, मुंह से पानी निकलने लगे. तेज बुखार आए. या फिर पशु को चारा खाने में दिक्कत हो तो ये लंपी वायरस के लक्षण हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस के मामलों की बात करें तो यहां पहले गोंडा और फिर बलरामपुर से संक्रमित पशुओं की जानकारी प्राप्त हुई थी. फिलहाल, सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. पशुपालन विभाग का कहना है कि इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली ने इस बीमारी की रिपोर्ट तैयार की है. फिलहाल, पूर्वांचल के किसी भी जिले में लंपी वायरस के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं की गई है.
देश में लंपी वायरस की ताजा स्थिति के बारे में बात करें तो इसके सबसे अधिक मामले गुजरात में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान निकोबार में रिपोर्ट किए गए हैं. देश के कुल 54 जिलों में 8 अगस्त तक 1.51 लाख मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. इनमें से 4 हजार से अधिक पशुओं की मौत हुई है.
Also Read: Lumpy Skin Disease: लम्पी बीमारी का कहर, जानें वायरस के लक्षण, गुजरात-राजस्थान में मर रहीं हैं गाय
लंपी वायरस के सबसे अधिक 60,851 मामले गुजरात में रिपोर्ट किए गए हैं. इसके बाद पंजाब में 44,429 मामले, राजस्थान में 43,962 मामले, उत्तराखंड में 1,040 मामलों की जानकारी मिली है. केंद्र सरकार लगातार प्रभावित राज्यों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सरकार का कहना है कि, सभी जरूरी दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं.