Aligarh News: अलीगढ़ में नॉट फॉर सेल लिखीं सरकारी दवाएं पड़ी हुई मिलीं, जानें क्या है पूरा मामला?
माना जा रहा है कि कोई व्यक्ति पॉलीबैग में दवाओं को भरकर फेंक गया है. अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना अंतर्गत दुबे के पड़ाव जीटी रोड पर सरकारी दवाएं खुले में पड़ी हुई मिलीं. दवाओं पर नोट फॉर सेल लिखा हुआ है. दवाई दाद खाज खुजली से संबंधित बताई जा रही हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ में नोट फॉर सेल लिखी हुई सरकारी दवाएं खुले में पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई है. माना जा रहा है कि कोई व्यक्ति पॉलीबैग में दवाओं को भरकर फेंक गया है. अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना अंतर्गत दुबे के पड़ाव जीटी रोड पर सरकारी दवाएं खुले में पड़ी हुई मिलीं. दवाओं पर नोट फॉर सेल लिखा हुआ है. दवाई दाद खाज खुजली से संबंधित बताई जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कोई व्यक्ति दवाओं को पॉलीबैग में भरकर वहां फेंक गया है.
कितनी दवाइयां है, पता कराते हैं…
अलीगढ़ के एडी हेल्थ डॉ वीके सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है. पता करवाते हैं. कम मात्रा में है, तो उसका एक अलग महत्व है, अधिक मात्रा में तो उसका एक अलग महत्व है. मामला दिखवा रहे हैं. दुबे का पड़ाव पर 300 से 400 दवाइयों के अलग-अलग पत्ते खुले में पड़े हुए मिले हैं, जो किसी पॉलीबैग में भर कर फेंके गए थे.
खबर अपडेट की जा रही है…