Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में राजकीय विद्यालय का जर्जर छज्जा गिर गया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है.
दरअसल पूरा मामला चंदौली में सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां राजकीय विद्यालय डिघवट का छज्जा भरभराकर मंगलवार को गिर गया. इस दौरान तीन लोग मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने मलबे से लोगों को निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. जहां एक की मौत हो गई, वहीं दो घायलों का इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मलबे में दबने वाले उक्त गांव निवासी नीरज (20), दिनेश (32) सत्येंद्र (23) बताए गए हैं. घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचेलोग बचाव कार्य में जुट गए. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मंगवा कर मलबे को हटाया, लेकिन इसमें नीरज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दिनेश और सत्येंद्र को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी होते ही एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुट गए हैं.
Also Read: UP News: चंदौली में दर्दनाक हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 2 लोगों के उड़े चिथड़े
हाल ही में फटा था ऑक्सीजन सिलेंडर
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में दयाल अस्पताल के पास गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय ब्लास्ट हो गया था. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. धमाका इतना तेज था कि दो किमी तक इसकी आवाज सुनाई दी थी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था.