UP: बरेली में उत्तरायणी मेले का महाराष्ट्र के राज्यपाल करेंगे आगाज, दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति, लगेंगे स्टॉल

बरेली में हर वर्ष उत्तरायणी मेले का आयोजन होता है. इस बार 27वें उत्तरायणी मेले का आगाज बरेली क्लब ग्राउंड में 13 जनवरी को होगा. यहां दोपहर करीब 12.30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इसका उद्धाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2023 1:29 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में हर वर्ष उत्तरायणी मेले का आयोजन होता है. इस बार 27वें उत्तरायणी मेले का आगाज बरेली क्लब ग्राउंड में 13 जनवरी को होगा. यहां दोपहर करीब 12.30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इसका उद्धाटन करेंगे. उनका सरकारी कार्यक्रम बरेली प्रशासन को मिल गया है. इसके बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की उम्मीद

मेले के उद्धाटन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन गुरुवार तक उनका कार्यक्रम नहीं आया है. इस दौरान बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार, आंवला लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना, विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा समेत प्रमुख जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

कलाकारों के आने का सिलसिला शुरू

उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तरायणी मेले में उत्तराखंड की संस्कृति झलक दिखाई देगी. इसमें छोलिया नृत्य की धूम रहेगी. कलाकारों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यह कलाकार उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराएंगे. इसके साथ ही अनेकता में एकता का संदेश देगी. उत्तरायणी मेले में उत्तराखंड के खानपान के स्टॉल, और दुकान भी लगेंगी. इसके लिए दुकानदारों ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है.

शहर में निकलेगी रंगा रंग यात्रा

उत्तरायणी मेला शुरू होने से पहले शहर में रंगा रंग यात्रा निकाली जाएगी. इसमें कलाकार शामिल होंगे, जो अनेकता में एकता का संदेश देंगे. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी 10 बजे मुंबई के एसएमआई एयरपोर्ट से सरकारी वायुयान से बरेली एयरपोर्ट को चलेंगे. उनका वायुयान दोपहर 12 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद एयरपोर्ट से सर्किट हाउस आएंगे. यहां से बरेली क्लब ग्राउंड पर उत्तरायणी मेले में पहुचेंगे.

Also Read: Bareilly Crime: जमीन को लेकर बरेली में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों की मौत, कई घायल

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version