Gorakhpur News: संस्थापक सप्ताह समारोह की निकली भव्य शोभा यात्रा, शिक्षक और विद्यार्थी हुए शामिल

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में किया गया. समारोह का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2022 12:54 PM

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. इस क्रम में वे सुबह 10 के करीब महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में किया गया. समारोह का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ किया गया. शोभायात्रा की सलामी बतौर मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने ली.

शोभायात्रा से पहले किया ध्वजारोहण

गोरखपुर में हो रहे 90वें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी और पूर्व एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया शामिल हुए. शोभायात्रा से पहले मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया. उसके बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए संरक्षक के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद है.

विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी हुए शामिल

शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाला पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह सबसे बड़ा अकादमी आयोजन है. इस आयोजन का उद्देश्य अपनी संस्कृति, राष्ट्रप्रेम, मानव मूल्यों और अपने संस्थापकों के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है. इस शोभायात्रा में शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों और कॉलेजों के 12000 विद्यार्थी और 2500 शिक्षक और कर्मचारी शामिल है. इस शोभायात्रा को देखते हुए गोरखपुर शहर के कई चौराहों पर डायवर्सन किया गया है. भरपूर मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई है.

यह शोभायात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार से होते हुए वीर बहादुर सिंह तिराहे पर पहुंचेगी. वहां से यह शोभायात्रा गणेश चौराहा और कचहरी चौराहा होते हुए जिला परिषद रोड स्थित शताब्दी द्वार से पुनः महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज प्रवेश करेगी. इस शोभायात्रा में नाथ पंथ की खूबियों और सामाजिक विषयों पर झांकियां और शोभायात्रा का आकर्षक केंद्र होती हैं. इस शोभायात्रा को अनुशासन के साथ सफल बनाने के लिए शिक्षा परिषद की ओर से 1000 शिक्षक और कर्मचारी वह स्वयंसेवक लगाए गए हैं.

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के तहत विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज से शुरू हो जाएगा. 10 दिसंबर को मुख्य समारोह व पुरस्कार वितरण के साथ सात दिवसीय आयोजन का समापन होगा. इस कार्यक्रम के समापन के दिन मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मौजूद रहेंगे. सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

रिपोर्टर –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version