Shaligram Shila: गोरखपुर, नेपाल के जनकपुर से दो बड़े ट्रकों से लाई जा रही शालिग्राम शिलााएं मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद पहुंची. यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित कुशीनगर जिले में इनके प्रवेश करने पर भव्य स्वागत हुआ. शिलाओं के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. विश्व हिंदू परिषद ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया और कुशीनगर बॉर्डर पर सलेमगढ़ स्थित एनएच 28 के टोल पर शालिग्राम शिलाओं का स्वागत किया गया.ये शिलाएं जनकपुर से अयोध्या जा रही है.
गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में विश्राम के बाद अयोध्या के लिए इनकी रवानगी होगी.मूर्ति की ऊंचाई इस तरह तय की जा रही है कि रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे रामलला के माथे पर पड़े. शिलाओं के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. विश्व हिंदू परिषद ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया और कुशीनगर बॉर्डर पर सलेमगढ़ स्थित एनएच 28 के टोल पर शालिग्राम शिलाओं का स्वागत किया गया.