14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ground Breaking Ceremony: अखिलेश यादव बोले, विकास और भारी भरकम निवेश का सुनहरा सपना जनता को छलने जैसा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तुरंत बाद बीजेपी सरकार पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अव्यवस्था, अंधेरगर्दी, अन्याय का पर्याय बन गयी है. लॉ एंड आर्डर का बुरा हाल है. सीएम योगी के अयोध्या दौरे के दिन शिक्षिका की हत्या सरकार पर सवाल है.

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony 3.0) के बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोला. शुक्रवार को एक बयान जारी करके उन्होंने कहा कि यूपी में ना कानून का डर बचा है, ना पुलिस का इकबाल. ऐसे में प्रदेश के विकास और भारी भरकम निवेश का सुनहरा सपना दिखाया जाना, जनता को छलने के नए उपक्रम के अलावा और कुछ नहीं है.

व्यवस्था, अंधेरगर्दी और अन्याय भाजपा के पर्याय

अखिलेश यादव ने कहा कि अव्यवस्था, अंधेरगर्दी और अन्याय भाजपा के पर्याय बन गये हैं. किसानों, नौजवानों, गरीबों से धोखा और बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देना ही भाजपा की कार्य-संस्कृति है. भाजपा सरकार में जो रोज बढ़ती है वो मंहगाई है और जो रोज कम हो रही है वो आम आदमी की कमाई है. रोजमर्रा की चीजों, अनाज और सब्जियों का उपयोग जनसामान्य करता है, उसके दाम आसमान को छू रहे हैं. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों से घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है.

Also Read: Ground Breaking Ceremony 3.0: उद्योगपतियों को करोड़ों की भूमि कौड़ियों में दे रही सरकार: संजय सिंह
यूपी में लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल है. राजधानी में चोरी की वारदातों से कोहराम मचा हुआ है. जिस समय मुख्यमंत्री अयोध्या के दौरे पर थे, उसी समय सत्ता संरक्षित बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाडे़ अयोध्या में गर्भवती शिक्षिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. अयोध्या में जगह-जगह सुरक्षा बलों की उपस्थिति के बाद भी ऐसी हत्या, शासन-प्रशासन को अपराधियों की खुली चुनौती है. कानपुर में सिपाही की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई. बांदा में नर्सिंग की छात्रा की हत्या हुई. बदायूं में पुलिस के उत्पीड़न के चलते युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी. कन्नौज में सिपाही ने एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया

बीजेपी से जनता परेशान

यूपी में दो बार बनी डबल इंजन सरकार है फिर भी नहीं किसानों के हाल बदहाल हैं. न आय दोगुनी हुई, ना ही कर्ज माफी हुई है. साहूकार के कर्ज तले दबे ललितपुर के किसान की आत्महत्या विचलित करती है. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में युवती की सरेशाम कार में खीचा गया, पीटा, कपडे़ फाडे़ फिर चलती गाड़ी से फेंक दिया गया.

सच तो यह है कि भाजपाई हर क्षेत्र में अपनी दबंगई दिखा रहे हैं. जिससे जनता परेशान है. जहां पुलिस भाजपा के लोगो की बात नहीं मानती, वहां पुलिस की वे पिटाई करने में भी नहीं हिचकते है. यूपी में भाजपा पूरी तरह विफल हो चुकी है. जनता भाजपा राज से त्राहि-त्राहि करने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें