Ground Breaking Ceremony: पश्चिम उप्र में सबसे अधिक निवेश, रोजगार के मौके भी वहीं ज्यादा

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जिस तरह से यूपी के अलग-अलग हिस्सों में निवेश हुये हैं. उससे यह साफ हो गया है कि रोजगार के मौके कहां ज्यादा मिलेंगे. यह यह कह सकते हैं कि जहां निवेश ज्यादा, वहां रोजगार के मौके ज्यादा. उद्योगपति गौतम अडानी से सबसे ज्यादा 3 लाख रोजगार के मौके उपलब्ध कराने का दावा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 6:51 AM

Ground Breaking Ceremony 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में 80,224 करोड़ निवेश वाली 1406 निवेश परियोजनाओं का एमओयू, शिलान्यास किया. इनमें पश्चिम उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से अधिक प्राथमिकता मिली है. पहले से ही सबसे अधिक इंडस्ट्री वाले पश्चिमांचल में 850 से अधिक निवेश परियोजनायें लगेंगी. यहां लगभग 58 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होना है. जो कुल प्रस्ताव का आधे से भी अधिक है.

GBC-3 ने खींचा विकास का खांचा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल के होने के नाते वहां भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से कई प्रोजेक्ट लगने जा रहे हैं. वहां लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश होना है. यूपी के मध्य क्षेत्र को लगभग 9 हजार रुपये के प्रोजेक्ट मिले हैं. जबकि बुंदेलखंड को लगभग 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट मिले हैं. इस तरह यूपी के विकास के खाका खींचा गया है.

Also Read: Ground Breaking Ceremony 3.0: सीएम योगी बोले, यूपी में उद्यमियों-निवेशकर्ताओं को पूरा संरक्षण
रोजगार के बंपर मौके

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जिस तरह से यूपी के अलग-अलग हिस्सों में निवेश हुये हैं. उससे यह साफ हो गया है कि रोजगार के मौके कहां ज्यादा मिलेंगे. यह यह कह सकते हैं कि जहां निवेश ज्यादा, वहां रोजगार के मौके ज्यादा. उद्योगपति गौतम अडानी से सबसे ज्यादा 3 लाख रोजगार के मौके उपलब्ध कराने का दावा किया है. वह यूपी में 70 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं.

बुंदेलखंड क्षेत्र में 34 प्रोजेक्ट पर लगभग तीन हजार करोड़ रुपये ही निवेश होने की संभावना है. रोजगार की कमी, सूखा, पलायन जैसे स्थितियों को झेल रहे बुंदेलखंड को उसकी जरूरत के हिसाब से कम हिस्सेदारी मिली है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 भी बुंदेलखंड का सूखा खत्म नहीं कर पायी है.

किस क्षेत्र को कितने प्रोजेक्ट

क्षेत्र निवेश प्रोजेक्ट (लगभग)

  • पश्चिम उत्तर प्रदेश 865

  • पूर्वांचल 290

  • मध्यांचल 217

  • बुंदेलखंड 34

Next Article

Exit mobile version