UP Election 2022: वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए ग्राउंड तैयार, राजनीतिक दलों ने व्यक्त की सहमति
वाराणसी में विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली चुनावी जनसभाओं और बैठकों के लिए ग्राउंड का निर्धारण कर 64 मैदानों को चिन्हित कर लिया गया है. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग भी कर ली गई है.
Varanasi News: वाराणसी में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर होने वाली चुनावी जनसभाओं और बैठकों के लिए ग्राउंड का निर्धारण कर लिया गया है. इसके लिए सभी राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग भी कर ली गई है. जिले के सभी रिटर्निंग अफसरों ने आठों विधानसभाओं में आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार जनसभा के लिए स्थान के अलावा मीटिंग के लिए हॉल और बैंक्वेट भी चिंहित किए हैं.
चुनाव प्रचार के लिए 64 मैदान किए गए चिन्हित
विधानसभा वार में चिंहित किए गए 64 मैदान में हेलीपैड के साथ ही कितने लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी इसका भी निर्णय भी हो चुका है. इस पर राजनीतिक दलों ने सहमति भी व्यक्त की है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि सभी स्थानों पर चुनावी सभाओं के दौरान कोविड नियमों के पालन कराए जाएंगे. इसमे पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में सभा स्थल 10000 व्यक्तियों की क्षमता के लिए अनुमति दी गई है.
वहीं जूनियर हाई स्कूल मैदान फूलपुर में 5000 व्यक्तियों की क्षमता, अमरनाथ डिग्री कॉलेज मैदान कठिराव में 3500 व्यक्तियों की क्षमता, राम बाबा इंटर कॉलेज मैदान सिंधोरा में 10000 व्यक्तियों की क्षमता, देव मूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दवेधुआ में 4000 व्यक्तियों की क्षमता, तुलसीदास इंटर कॉलेज अनेई में 10000 व्यक्तियों की क्षमता हेलीपैड सहित अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. वहीं नंदन ब्रहम मैदान कुरु में केवल हैलीपैड और बद्री नारायण इंटर कॉलेज कनियर में हैलीपेड रहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता के अलावा लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर केवल हेलीपैड की अनुमति है.
इन विधानसभाओं के लिए भी मैदान चिन्हित
इसके अलावा, अजगरा विधानसभा क्षेत्र, शिवपुर विधानसभा क्षेत्र, रोहनिया विधानसभा क्षेत्र, वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र, वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र, वाराणसी कैंटोनमेंट (कैंट) क्षेत्र के लिए अलग-अलग जगहों को चिन्हित कर लिया गया है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह