GST Raid In UP: यूपी के 71 जिलों में जीएसटी की छापेमारी, टैक्स चोरी की मिली थी जानकारी
GST Raid In UP: उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में जीएसटी की 248 टीमों ने आज ताबड़तोड़ छापेमारी की है. GST की टीमों ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है. जीएसटी की यह पहली बार कार्रवाई टैक्स चोरों के खिलाफ हो रही है.
GST Raid In UP: उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में जीएसटी की 248 टीमों ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है. GST की टीमों ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये रेड कौन-कौन सी शहरों में हुई है. जीएसटी की यह पहली बार कार्रवाई टैक्स चोरों के खिलाफ हो रही है. इसमें पुलिस बल के साथ वित्त विभाग, राजस्व खुफिया महानिदेशालय (DRI) और अन्य विभागीय अधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर GST की छापेमारी
GST की टीम ने ताज इंटरनेशनल रेड पर टैक्स रेड डाली है. गौरतलब है कि ताज इंटरनेशनल में जूते के चमड़े और फोम का कारोबार होता है. ताज इंटरनेशलन के मालिक शकील अहमद हैं. वाराणसी में जीएसटी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शहर में GST की तीन टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
फर्रुखाबाद में 7 जिलों की हुई थी छापेमारी
बता दें कि इससे पहले सितंबर में फर्रुखाबादमें 7 जिलों के 70 अधिकारियों ने टैक्स चोरी के खिलाफ छापेमारी की थी. जिसमें बहुत बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था. यह छापेमापी तंबाकू कारोबारियों के खिलाफ की गई थी. जीएसटी लखनऊ मुख्यालय की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार की अगुवाई में यूपी के अलीगढ़, आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज और हाथरस जिलों में छापेमारी की गई थी.
ज्ञात हो कि नवंबर में आयकर विभाग औऱ जीएसटी की टीम नोएडा में यूनाइटेड एग्जिम नामक गारमेंट इंडस्ट्री के ठिकानों पर रेड हुई थी. इसमें करोड़ों रुपये के फर्जी लेनदेन का आरोप भी लगा था. और इसके साथ ही लाखों रुपये की नकदी कंपनी के कार्यालयों से भी बरामद हुई थी.