16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST Rates Change: महंगे हो गए Amul के ये प्रोडक्ट, अब इस रेट में मिलेगा दूध और दही

GST Rates Change: बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने पिछले दिनों अपनी बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था.

GST Rates Change: सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब में बढ़ोत्तरी के बाद अब दुग्ध कपंनियों ने मट्ठा, दही, फ्लेवर्ड मिल्क और समान्य दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. अमूल ने अपने मिल्क प्रोडक्टस की कीमतों में भी इजाफा किया है. अमूल ने दही लस्सी और बटर मिल्क के रेट बढ़ा दिए है. कंपनी ने 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक का इजाफा अपने प्रोडक्ट्स पर किया है. राजधानी लखनऊ में आज से यह रेट लागू भी हो गए हैं.

बढ़ती महंगाई के बीच अमूल ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल ने दही, छाछ और लस्सी के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल दही के 400 ग्राम पाउच में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. फिर 1 किलो दही के पाउच में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही एक कप 200 ग्राम दही में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. उस समय एक कप 400 ग्राम दही में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अमूल ने अपने छाछ के पाउच की कीमत भी बढ़ा दी है. अमूल ने 500 मिलीलीटर छाछ पाउच की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि छाछ के 1 लीटर पाउच पर फिलहाल कोई कीमत वृद्धि सामने नहीं आई है.

Also Read: Kanpur Double Murder Case: गर्लफ्रेंड को लेकर जेल में ही भिड़ गए दो भाई, सिपाहियों ने मामला कराया शांत
इतने बढ़े दाम

  • प्रोडक्ट—-पहले का दाम—नया रेट

  • लस्सी (170 एमएल )—-10—-11

  • बटर मिल्क (500 एमएल)—15—-16

  • दही (400 ग्राम पाउच)—30—32

  • दही (1 किलो)—65—69

  • दही (200 ग्राम)—20—21

  • दही (400 ग्राम कप)—40—42

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने पिछले दिनों अपनी बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था. कर दर में बदलाव सोमवार से प्रभाव में आ गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें