Bareilly News: जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारी खौफजदा, पूर्व केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में करीब एक सप्ताह से जीएसटी की टीम बाजारों में छापेमारी कर रही है. इससे व्यापारी खौफजदा हैं. शहर से लेकर देहात तक के बाजार की अधिकांश दुकान बंद हैं. इससे खफा व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2022 11:41 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में करीब एक सप्ताह से जीएसटी की टीम बाजारों में छापेमारी कर रही है. इससे व्यापारी खौफजदा हैं. शहर से लेकर देहात तक के बाजार की अधिकांश दुकान बंद हैं. इससे खफा व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताना शुरू कर दिया है.

व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन 

शहर के व्यापारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार को जीएसटी टीम की छापेमारी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. इसके साथ ही ज्ञापन सौंपा. इस पर सांसद ने अफसरों से बात की, लेकिन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड जेड – 1 ने शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जानकारी दी. इसलिए कार्रवाई रुकने में असमर्थता जताई.

व्यापारियों ने धरने की दी चेतावनी

सांसद ने व्यापारियों के समर्थन में धरने की भी चेतवानी दी. मगर, एडिशनल कमिश्नर ने कार्रवाई रोकने को शासन से आदेश कराने की बात कही. बरेली शहर के कुतुबखाना, शहामतगंज, आलमगिरी गंज, किला, देहात के फरीदपुर, आंवला, मीरगंज, फतेहगंज, बहेड़ी,नवाबगंज आदि के बाजार में एक सप्ताह से जीएसटी टीम छापेमारी कर रही है. इससे व्यापारी परेशान हैं. टीम की दहशत में बाजार की अधिकांश दुकान बंद हैं.

व्यापारियों ने जीएसटी टीम के छापों का किया विरोध

टीम ने काफी दुकानदारों के बड़ी राशि के चालान किए हैं. इससे भी खौफ है. व्यापारियों ने टीम का विरोध भी किया. लेकिन इसके बाद भी टीम की कार्रवाई नहीं रुकी. जिसके चलते व्यापारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार को दर्द सुनाकर ज्ञापन दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री के बात करने के बाद भी कार्रवाई नहीं रुक रही है.

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दुकानदारों को जीएसटी के प्रति जागरूक भी किया. उन्हें टीम से डरने के बजाय दुकान खोलने को कहा. इसके साथ ही किसी भी तरह की दिक्कत आने पर समाधान की बात कही. उत्तर प्रदेश सुरक्षा फोरम की युवा इकाई के पदाधिकारी दो दिन से काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं रुक रही है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version