9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: गुजरात में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले कांग्रेस न आप, भाजपा देगी साथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन विधानसभा क्षेत्रों द्वारका, रापर और ध्रांगध्रा में रैली की. द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन करके वह बोले कि हमारे कान्हा को आपने द्वारकाधीश बना दिया.

Gujarat Election: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभाओं द्वारका, रापर और ध्रांगध्रा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. पीएम नरेंद्र मोदी के बाद गुजरात में सबसे अधिक मांग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की है. योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया साथ ही द्वारकाधीश मंदिर में जाकर शीश नवाया.

आपने हमारे कान्हा को द्वारकाधीश बना दिया: सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सबसे पहले देवभूमि जाकर द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन किया. उन्होंने चार धाम में से प्रमुख भगवान द्वारकाधीश को नमन किया. इसके बाद द्वारका विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार पबुभा वीरमभा माणेक के पक्ष में पहली रैली की. उन्होंने कहा कि आपने हमारे कान्हा को द्वारकाधीश बना दिया. कान्हा का जन्म 5 हजार वर्ष पहले यूपी के मथुरा में हुआ था. उनकी बाल लीलाओं से मथुरा, वृंदावन व बरसाना उपकृत है. उन क्षेत्रों को हमने तीर्थ बना दिया. असुरों का संहार करते हुए भगवान श्रीकृष्ण द्वारका पधारे थे और आपने उन्हें यहां का राजा बना दिया. सीएम योगी ने गुजरात को प्रेरणा की धरती बताया.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला, कहा कांग्रेस न आप, भाजपा देगी साथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर अपनी जनसभा में जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की कार्बन कॉपी है. उनका भी रोज कोई न कोई घोटाला सामने आता है. आप ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. वह नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. कोरोना में जनमानस से खिलवाड़ कर रहे थे. अराजकता और भ्रम फैलाते थे. सीएम योगी ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस न आप, भाजपा देगी साथ.

द्वारकाधीश की सेवा के लिए पबुभा माणेक उम्मीदवार

सीएम योगी ने कहा कि यहां के प्रत्याशी द्वारकाधीश मंदिर की पूजा परंपरा से जुड़े हैं. शिव के अनन्य भक्त हैं. हमें भक्त और सेवक ही चाहिए. जो प्रत्याशी सेवक के रूप में जनता को जनार्दन के रूप में देखे, उसे ही चुनें. आपकी और द्वारकाधीश की सेवा के लिए भाजपा ने पबुभा माणेक को उम्मीदवार बनाया. उनके खिलाफ लड़ रहे 7 प्रत्य़ाशी आज इस मंच पर हैं. भाजपा प्रत्याशी शिव-शिव के रूप में विख्यात हैं. शिव का तात्पर्य ही कल्याण है. विश्वास है कि सेवा व कल्याण की परंपरा को भाजपा के प्रत्याशी अनवरत रूप से बढ़ाएंगे. गुजरात में विकास की हर इमारत पर नरेंद्र भाई का नाम लिखा है. वे गुजरात के लिए निरंतर चिंतित रहते हैं. अतः विकास के अभियान को बढ़ाने के लिए कमल के फूल पर वोट दें.

रापर विधानसभा में योगी बोले, कांग्रेस आती है, दंगे-गुंडागर्दी लाती है

रापर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जडेजा की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने आमजनों को गुजराती में राम-राम किया, फिर कच्छ में कमल खिलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जडेजा का परिवार 7 पीढ़ी से जनता की सेवा के लिए समर्पित है. सीएम ने कहा कि यहां से कुछ दूर नाथ संप्रदाय का प्रमुख स्थल नंदकोट भी है. भुज के भूकंप के दौरान वहां आने का अवसर मिला था. नाथ योगियों ने कभी यहां कठिन तपस्या की थी. जडेजा राजाओं ने बाद में यहां नंदकोट का किला बनाया था. गुजरात की धरती संकट में नेतृत्व देती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस जहां आती है, दंगे, गुंडागर्दी व कर्फ्यू लाती है. यह उनके जींस का हिस्सा है. पहले गुजरात में यही सब होता था पर जब नरेंद्र मोदी सीएम बने, यह सब समाप्त हो गया. इसके बाद से गुजरात विकास का मॉडल प्रस्तुत कर रहा है. कांग्रेस पर विश्वास न करना. जब सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और भाजपा जब राम मंदिर आंदोलन को समर्थन देने के लिए खड़ी हुई तो भी कांग्रेस ने विरोध किया. सीएम ने कहा कि कच्छ के लोगों ने अपने परिश्रम से इस पथऱीली भूमि पर भी सोना उगाने का काम किया है.

ध्रांगध्रा विधानसभा से प्रकाश भाई वरमोरा के लिए की रैली

ध्रांगध्रा विधानसभा से प्रकाश भाई वरमोरा के लिए रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत दिनों मोरबी में दुखद घटना हुई थी. मोरबी का इतिहास चुनौतियों से जूझते हुए बार-बार खड़े होने का है. मोरबी जीवंतता की नई कहानी कहता है. पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार के साथ संवेदनशीलता का परिचय दिया. इन परिवारों के साथ डबल इंजन की सरकार खड़ी हुई. गुजरात संतों, ऋषि-मुनियों, राष्ट्रनायकों की धरती है. दयानंद सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल इसी धरती की देन हैं. यूपी व गुजरात में कई समानताएं हैं. यूपी से कान्हा व भगवान स्वामी नारायण का आगमन यहां हुआ. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें