गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत संग पहुंचा बरनावा आश्रम, 40 दिन की पैरोल में करेगा ये काम, गड़बड़ी पर पुलिस अलर्ट…
Baghpat: गुरमीत राम रहीम को गाड़ियों के काफिले के साथ सुरक्षा घेरे में हरियाणा और बागपत पुलिस बरनावा आश्रम लेकर पहुंची. राम रहीम के आश्रम में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी गई. बताया जा रहा है कि अब 40 दिन बरनावा आश्रम ही राम रहीम का ठिकाना बनेगा.
Baghpat: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख (Dera Sacha Sauda Chief) गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद हरियाणा की सुनारिया जेल से बागपत के बरनावा आश्रम में पहुंच गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच बागपत पुलिस राम रहीम को बरनावा आश्रम लेकर पहुंची. इस बार भी उसके साथ हनीप्रीत आई है. यौन शोषण और हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है.
आश्रम में दाखिल होते ही गेट कर दिया गया बंद
गुरमीत राम रहीम को गाड़ियों के काफिले के साथ सुरक्षा घेरे में रोहतक की सुनारिया जेल से लेकर हरियाणा और बागपत पुलिस बरनावा आश्रम लेकर पहुंची. राम रहीम के आश्रम में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी गई.
बताया जा रहा है कि अब 40 दिन बरनावा आश्रम ही राम रहीम का ठिकाना बनेगा. वह यहीं अपने सुकून के पल गुजारेगा. डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा के संस्थापक शाह सतनाम सिंह महाराज का 25 जनवरी को जन्मदिन यानी अवतार दिवस है. राम रहीम इसे यहीं मनाएगा. इसके लिए आश्रम के अंदर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
आश्रम पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस के मुताबिक गुरमीत राम रहीम के साथ हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी आए हैं. राम रहीम की मौजूदगी के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है और आश्रम पर हर पल नजर बनाए हुए है. बागपत के पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि पैरोल के नियमों का पालन करते हुए आश्रम में भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी. यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आश्रम आने वाले हर शख्स का नाम-पता होगा दर्ज
थाना प्रभारी बिनौली सलीम अहमद ने गुरमीत राम रहीम के साथ हनीप्रीत और परिवार के अन्य सदस्यों के आने की भी पुष्टि की. वहीं बागपत जनपद में आने पर राम रहीम को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. डेरा सच्चा सौदा के आश्रम के मुख्य द्वार पर पुलिस टीम का तैनात किया गया. अब आश्रम के गेट पर पुलिस का सख्त पहरा है. पुलिस वहां की गतिविधियों पर बाहर से नजर बनाए हुए है. बिना जानकारी और सूचना के किसी भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. आश्रम पहुुंचने वाले प्रत्येक सदस्य का नाम व पता अंकित किया जाएगा.
Also Read: Supreme Court: आरोपी की जगह महिलाओं को रात में घर से उठा ले गई पुलिस, फिर किया ये काम, प्रमख सचिव गृह-आईजी तलब
तीसरी बार मिली पैरोल, हर बार बरनावा आश्रम बना ठिकाना
राम रहीम को इस बार तीसरी बार पैरोल मिली है और हर बार उसका ठिकाना बरनावा आश्रम ही रहा है. पिछले वर्ष सबसे पहले 17 जून को 30 दिन के लिए वह बाहर आया था. पैरोल अवधि समाप्त होने पर 18 जुलाई 2022 को पुलिस उसको वापस जेल लेकर गई थी.
इसके बाद 15 अक्टूबर को 40 दिन की पैरोल पर यहां पहुंचा. उसने आश्रम में ही दीपावली मनाई थी. पैरोल खत्म होने पर उसको पुलिस 25 नवंबर को कड़ी सुरक्षा में जेल लेकर गई थी. वहीं अब एक बार फिर 40 दिन की पैरोल पर राम रहीम खुली हवा में सांस ले रहा है. राम रहीम को दो शिष्यों से दुष्कर्म के आरोप में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है.