Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी विवाद में आज फिर होगी सुनवाई, इलाहाबाद HC में कार्बन डेटिंग मामले पर होगी बहस

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी परिसर में मिले तथाकथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले में साइंटिफिक सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका पर न्यायालय में आज दोपहर दो बजे के बाद सुनवाई होनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 8:30 AM

Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में मिले तथाकथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले में सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. शिवलिंगनुमा आकृति की कार्बन डेटिंग से साइंटिफिक सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. ऐसे में अब हाईकोर्ट याचिका पर 19 जनवरी यानी आज सुनवाई करेगा.

एएसआई ने अभी तक दाखिल नहीं किया हलफनामा

शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर न्यायालय में आज दोपहर दो बजे सुनवाई होनी है. इस मामले में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने अपना हलफनामा दाखिल नहीं किया है. एएसआई जवाब दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह की और मोहलत चाहती है. ऐसे में उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में आज बड़ा फैसला सुना सकता है.

Next Article

Exit mobile version