15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा हैबिटेट सेंटर, CM ने 446.27 करोड़ में अलीगढ़ को दिया यह सब

मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ में हैबिटेट सेंटर समेत इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हेबिटेट सेंटर अलीगढ़ के विकास की पहचान बनने जा रहे, इसलिए हैबिटेट सेंटर को बाबूजी कल्याण सिंह के नाम से जाना जाए.

Aligarh News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ की जनता को दीपावली से पहले को 446.27 करोड़ रुपए की 64 परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ में हैबिटेट सेंटर समेत इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हेबिटेट सेंटर अलीगढ़ के विकास की पहचान बनने जा रहे, इसलिए हैबिटेट सेंटर को बाबूजी कल्याण सिंह के नाम से जाना जाए.

इन 64 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में 367.49 करोड़ की 58 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 78.78 करोड की 6 परियोजना का शिलान्यास किया. इस प्रकार से अलीगढ़ को 446.27 करोड़ से 64 परियोजनाओं की सौगात दी.

  • 79.18 करोड़ से हैबीटेट सेन्टर

  • 6.95 करोड़ से थाना गोधा के अनावासीय भवन

  • 2.90 करोड़ से गभाना, हरदोई में पशु चिकित्सालय, मजूपुर सुबकरा में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र एवं राजकीय जवाहर पार्क में डिसीमिनेशन सेन्टर

  • 30.48 करोड़ से वाणिज्य कर कार्यालय भवन

  • 7.126 करोड़ से पिसावा-गोठनी मार्ग

  • 13.751 करोड़ से दौरऊ मोड़ से पिसावा मार्ग

  • 1.821 करोड़ से दरगवां बिजलीघर से श्री गुरु गोरखनाथ सिद्धपीठ मंदिर डेटा कलां मार्ग

  • 1.060 करोड़ से चीती से सिद्धनगर हनुमान मंदिर मार्ग

  • 1.316 करोड़ से मोहम्मदपुर बढेरा से चामुण्डा मन्दिर होते हुए विजय नगलिया तक मार्ग

  • 7.036 करोड़ से खैर-सोमना मार्ग पर चैनेज

  • 12.250 से 16.820 तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य

  • 2.409 करोड़ से बामौती से बिसारा शहीद मार्ग

  • 2.354 करोड़ से ग्राम राइट से बसई मार्ग

  • 1.098 करोड़ से पखोदना से रायपुर मार्ग

  • 1.291 करोड़ से रामघाट मार्ग के 31 किलोमीटर से गौशाला होते हुए कौशलपुरी मार्ग

  • 2.065 करोड़ से कटरा बरौली मार्ग

  • 0.823 करोड़ से रामघाट रोड से गोवली मार्ग

  • 0.597 करोड़ से विशेष मरम्मत के तहत पीटीए मार्ग से मोर मानपुर वाया खण्डेहा बाजौता मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य

  • 0.547 करोड़ से एनएच 91 पेराई मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य

  • 51.743 करोड़ से सांकरा गंगा घाट पर अतिरिक्त पहुॅच मार्ग

  • 0.910 करोड़ से भोजपुर में जहारवीर बाबा मन्दिर से शिव मन्दिर भोजताल तक मार्ग

  • 3.30 करोड़ से जलालपुर से राऊपुर पिसाव गोठनी लिंक मार्ग

  • 1.560 करोड़ से थाना दादों, पाली, बरला, गभाना, अकराबाद, इगलास एवं खैर में 32 क्षमता के हॉस्टर, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण

  • 11.90 करोड़ से खैर में राजकीय आईटीआई का निर्माण

  • 2.086 करोड़ से किला बेसवां से शेरनी मार्ग

  • 1.382 करोड़ से दहोड़ा से ईखू मार्ग

  • 1.385 करोड़ से नगला मल्लू से जटवार मार्ग

  • 1.074 करोड़ से निठावरी से आसफाबाद मार्ग

  • 1.780 करोड़ से खैर टेंटी गांव मार्ग से मसंदगढ़ी मार्ग

  • 1.020 करोड़ से बूढ़ा गांव पुल का अतिरिक्त पहुंच मार्ग

  • 0.748 करोड़ से पनैठी-हनुमान चौकी मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य

  • 0.848 करोड़ से थाना मडराक एवं छर्रा में 16 व्यक्तियों की क्षमता के हॉस्टल, विवेचना कक्ष का निर्माण

  • 7.138 करोड़ से ग्राम रहमापुर में चौंचई एवं सिल्ला विसावनपुर के मध्य काली नदी पर लघु सेतु व पहुॅच मार्ग का निर्माण

  • 1.703 करोड़ से बालिका छात्रावास कलाई, गोधा, सहनोल

  • 6.10 करोड़ से खेलो इंडिया योजनांतर्गत अलहदादपुर में मल्टीपर्पज हाल

  • 3.98 करोड़ से गंगीरी निकट धर्मकांटा से नगला हरदोई मार्ग

Also Read: Aligarh News: CM योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ को देंगे हैबीटेट सेंटर की सौगात, ज‍ि‍ला प्रशासन ने की पूरी तैयारी

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें