25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Good News: हैलट हॉस्पिटल को मिलेंगे 100 आईसीयू बेड, शासन की मंजूरी से मरीजों को मिलेगी मदद

आईसीयू के संकट को खत्म करने के लिए इमरजेंसी प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज द्वितीय चरण (ईसीआरपी-2) के तहत आईसीयू के 100 बेड बढ़ाने के प्रोजेक्ट को शासन ने मंजूर किया है. 1.30 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यहां मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, बाल रोग और श्वांस मेडिसिन में आईसीयू का लोड बढ़ गया है.

Hallett Hospital News: हैलट अस्पताल में 100 बेड का नया आईसीयू बनाने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है. इसे वार्ड 14, 15, 16, 17 में बनाया जाएगा. अभी इमरजेंसी में 56 बेड आईसीयू के हैं. उसमें भी मेडिसिन के साथ अन्य विभागों के मरीज भर्ती होते हैं.

100 बेड के लिए 1.30 करोड़ मंजूर

आईसीयू के संकट को खत्म करने के लिए इमरजेंसी प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज द्वितीय चरण (ईसीआरपी-2) के तहत आईसीयू के 100 बेड बढ़ाने के प्रोजेक्ट को शासन ने मंजूर किया है. इसके लिए 1.30 करोड़ रुपये मिले हैं. यहां मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, बाल रोग और श्वांस मेडिसिन में आईसीयू का लोड बढ़ गया है. तमाम कोशिशों के बाद मेडिसिन विभाग के वार्डों में आईसीयू ब्लॉक का फैसला किया गया है. इसके लिए वार्ड में फॉल्स सीलिंग लगाई जाएगी. ऑक्सीजन और सक्सन लाइन पड़ेगी. बेड, वेंटीलेटर, मल्टीपैरा मॉनीटर के साथ जरूरी उपकरण लगेंगे.

कोविड के दौरान 120 बेड पर 300 बच्चे

इन दिनों बाल रोग और श्वांस मेडिसिन में आईसीयू का लोड हमेशा की तरह बढ़ा हुआ है. कोरोना के समय भी यहां 120 बेड पर करीब 300 बच्चों का इलाज हो रहा था. साथ ही, रोजाना कुछ डिस्चार्ज और वार्ड में जाते थे. वहीं, बाल रोग विभाग के डॉ यशवंत राव ने बताया, पिछले तीन दिनों से रोजाना करीब 20 बच्चे भर्ती हो रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद मेडिसिन विभाग के वार्डों में आईसीयू ब्लॉक बनाने का फैसला किया गया है. इससे बच्चों को आसानी होगी. शायद कुछ आईसीयू और एनआईसीयू बेड बाल रोग विभाग को भी मिलने की जानकारी है.

मरीजों को अब नहीं पड़ेगा भटकना

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला का कहना है कि अब आईसीयू के लिए कानपुर व आसपास के जिलों के मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. 100 बेड का आईसीयू जल्द ही हैलट में बना दिया जाएगा .इसके लिए एजेंसी भी नामित कर दी गई है. एएचयू के लिए 50 लाख रुपये का अलग से प्रस्ताव तैयार कराया गया है.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें