Loading election data...

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जन्मदिन पर बोले-विश्वास पर खरे उतरेंगे, गूंजा गाना-रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे…

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की देखरेख में राजधानी स्थित सपा प्रदेश कार्यालय में उनका धूमधाम से जन्मदिन मनाया जा रहा है. धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम भी सपा कार्यालय पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2021 12:11 PM

Mulayam Singh Lucknow News : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज यानी सोमवार को जन्मदिन है. वे 83 साल के हो रहे हैं. इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की देखरेख में राजधानी स्थित सपा प्रदेश कार्यालय में उनका धूमधाम से जन्मदिन मनाया जा रहा है. धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम भी सपा कार्यालय पहुंचे हैं.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने के लिए सोमवार की सुबह से ही पार्टी कार्यालय में तेजी से तैयारियां चल रही थीं. सपा कार्यकर्ता मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे थे. पार्टी के दिग्गज चेहरों का जमावड़ा वहां लगना शुरू हो गया था. इस बीच दोपहर करीब 12 बजे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे. सबसे पहले उन्हें शॉल ओढ़ाकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामगोपाल वर्मा ने जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद उनके बेटे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी उन्हें शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस बीच मुलायम के चेहरे पर मुस्कान खिलखिला उठी.

‘गरीब से गरीब का भी जन्मदिन ऐसे ही मने’

इस दौरान धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘मेरे जन्मदिन पर भीड़ जुटी है. आज मेरा जन्मदिन मनाया जा रहा है मगर मुझे खुशी तब मिलेगी जब गरीब से गरीब लोगों का भी जन्मदिन मनाया जाए. आप मुझे अपने घर बुलाएं मैं आ जाऊंगा.’ साथ ही, उन्होंने कहा कि परिवर्तन की रैली जो निकाली जा रही है. उसे आप सब सफल बनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘आप इस अवसर पर मेरा जितने जोश से जन्मदिन मना रहे हैं. हम उसका पूरा ख्याल रखेंगे. हम आपका पूरा ध्यान रखेंगे.’

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जन्मदिन पर बोले-विश्वास पर खरे उतरेंगे, गूंजा गाना-रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे... 2

इसके अलावा इस दौरान नेता मुलायम सिंह के 83वें जन्मदिन पर 83 किलोग्राम वज के दो और 51 किलोग्राम का एक लड्डू भी चढ़ाया गया. इस बीच मंच पर गाना बज रहा था, हम सच्चे समाजवादी हैं…इस बीच मंच समाजवादी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. सभी अपने प्रिय नेता का पांव छूकर आशीर्वचन लिया. वहीं, सुबह मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व आप के यूपी चुनाव प्रभारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

Also Read: Lucknow News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने दी धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को बधाई

Next Article

Exit mobile version