Agra News: ताजमहल के साये में सैलानियों ने किया New Year का स्वागत, दीदार के लिए लगी पर्यटकों की लाइन

आगरा में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर पर्यटकों की काफी लंबी लाइन देखने को मिली. जहां पर लोगों को कुछ देर परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि ताजमहल का दीदार कर लोग अपनी परेशानी को भूल गए...

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2023 9:23 AM

Agra News: आज यानी 1 जनवरी से नए साल 2023 का आगाज हो चुका है. नववर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर पर्यटकों की काफी लंबी लाइन देखने को मिली. जहां पर लोगों को कुछ देर परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि ताजमहल का दीदार कर लोग अपनी परेशानी को भूल गए और नए साल के जश्न में झूमते नजर आए.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजमहल पर देशी और विदेशी पर्यटकों की जांच पड़ताल व स्क्रीनिंग करने में लापरवाही भी नजर आई. आगरा में लोगों ने नए साल के जश्न को विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल के साए में मनाया. हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे, लेकिन उनका नए साल का जश्न कुछ खट्टा नजर आया, क्योंकि ताजमहल पर भीड़ होने के चलते सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई थी. काफी देर इंतजार करने और पश्चिमी द्वार पर धक्के खाने के बाद उन्हें ताजमहल का दीदार हुआ.

हरियाणा के मेवात से ताजमहल का दीदार करने आईं निकिता ने बताया कि अभी तक उन्होंने इसके बारे में सिर्फ किताबों में पढ़ा था, लेकिन आज इस प्यार की निशानी का दीदार किया तो मानना पड़ा कि वाकई में यह बहुत खूबसूरत है. महाराष्ट्र के नागपुर से अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आए नीलमा जोशी ने बताया कि ताजमहल वाकई में बहुत सुंदर है. उसे छूने से मालूम पड़ा है कि यह कितनी खूबसूरती से बनाया गया है. उन्होंने बताया कि ताजमहल के बारे में जितना सुना था उतना ही खूबसूरत है. आगरा में हम 1 दिन पहले ही आ गए थे और परिवार के साथ कई साइट सीन भी किए.

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ताजमहल पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की बात कही थी, लेकिन कई विदेशी पर्यटक बिना स्क्रीनिंग व जांच-पड़ताल के ताजमहल के अंदर प्रवेश करते दिखाई दिए, और हजारों की संख्या में पहुंच रहे देशी पर्यटक भी बिना किसी जांच के प्रवेश करते नजर आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version