Hardoi: स्कूल की लकड़ी कटवाकर प्रिंसिपल खुद निकल पड़े बेचने, वन विभाग ने रंगे हाथों पकड़ माल किया जब्त
वन विभाग अब लकड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटा है. बताया जा रहा है कि नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाई जाती तो नीलामी के बाद लकड़ी बिक्री का पैसा विभाग के खाते में जमा कराया जाता लेकिन प्रधानाध्यापक ने उस लकड़ी को खुद ही बेचने निकल पड़ा. शिक्षक का नाम आलोक पांडेय है.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग का एक हेडमास्टर स्कूल की लकड़ी चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोप है कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक स्कूल में पेड़ गिरने के बाद आम और नीम के पेड़ों की लकड़ी कटवा कर ट्रैक्टर ट्रॉली से बेचने जा रहा था. इस दौरान सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने प्रधानाध्यापक को लकड़ी के साथ पकड़ लिया.
नियमत: होती है नीलामी
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग अब लकड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटा है. बताया जा रहा है कि नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाई जाती तो नीलामी के बाद लकड़ी बिक्री का पैसा विभाग के खाते में जमा कराया जाता लेकिन प्रधानाध्यापक ने उस लकड़ी को खुद ही बेचने निकल पड़ा. शिक्षक का नाम आलोक पांडेय है. मगर किसी जागरूक इंसान ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई. विभाग ने कार्रवाई कर प्रधानाध्यापक को बीच रास्ते में ही रंगे हाथ पकड़ लिया.
Also Read: UP: हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, लखनऊ से दिल्ली-मुंबई समेत 5 बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट
कागज मांगे तो वह बगले झांकने लगे
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक का यह कारनामा जिले के विकासखंड बावन के संविलियन विद्यालय कौंढा का है. वन विभाग के मुताबिक, कौंढा संविलियन विद्यालय में आम और नीम के पेड़ गिर गए थे. लकड़ी कटवाकर बाजार में बेचने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक पांडेय के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से ठेकेदार के साथ ले जाई जा रही थी. इस दौरान सूचना पर शहर कोतवाली क्षेत्र में जेल रोड पर वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली रोककर जब कागज मांगे तो वह बगले झांकने लगे. प्रधानाध्यापक और ठेकेदार के पास कोई कागजात नहीं मिले तो वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर रेंज ऑफिस में रखवाया दिया. अब शिक्षकों के बीच प्रधानाध्यापक चर्चा का विषय बन गए हैं.