19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hamirpur News: दुल्हन के पिता ने शादी में दूल्हे ‘योगी’ को दिया ‘बुलडोजर’, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

UP News: यूपी के हरीमपुर जिले में एक पिता ने अपने दामाद को तोहफा में बुलडोजर दिया है. दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला है. जो अभी सुर्खियों में है. लड़की के पिता का कहना है कि अगर कार देते तो वह खड़ी रहती. अगर बेटी को नौकरी नहीं मिली तो इस बुलडोजर से उसे रोजगार तो मिलेगा.

UP News: शादियां तो आपने बहुत देखी होगी. लेकिन क्या आपने ऐसी शादी कभी देखी है जिसमें लड़की के पिता अपने दामाद को तोहफे में बुलडोजर दिया हो. जी हां आपने सही सुना. दरअसल यूपी के हरीमपुर जिले में एक पिता ने अपने दामाद को दहेज में बुलडोजर दिया है. दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला है. जो अभी सुर्खियों में बना हुआ है. लड़की के पिता का कहना है कि अगर कार देते तो वह खड़ी रहती. अगर बेटी को नौकरी नहीं मिली तो इस बुलडोजर से रोजगार तो मिलेगा.

क्या है पूरा मामला

इस बात से सभी वाकिफ होंगे कि इन दिनों यूपी में बुलडोजर खूब सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच हरीमपुर विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम ने अपनी बेटी नेहा की शादी में अपने फौजी दामाद योगेंद्र उर्फ योगी को लग्जरी कार की जगह बुलडोजर दिया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह अनोखी शादी यूपी में सुर्खियों में बनी हुई है. इस शादी के किस्से हर किसी की जुबान पर है.

क्या कहा ससुर ने

बता दें रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान रिटायर्ड फौजी ने बेटी को तोहफा में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया.

बुलडोजर के साथ बेटी को किया विदा 
Also Read: Love Jihad In UP: शादी से एक दिन पहले हसीन सैफ की खुली पोल, आशीष बनकर रचा रहा था शादी

जब 16 दिसंबर को फैजी ने अपनी बेटी को बुलडोजर के साथ विदा किया तो लोग देखते रह गए. दुल्हन के पिता परशुराम प्रजापति का कहना है कि उनकी बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी में लगी हुई है. ऐसे में अगर उसे नौकरी नहीं लगी तो बुलडोर से रोजगार मिल सकेगा. फिलहाल यह शादी अभी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसकी चर्चा अब हर किसी की जुबान पर है. यह पहली बार देखने को मिला है कि एक पिता ने अपने बेटी और दामाद को तोहफा में बुलडोजर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें