बरेली के हरि मंदिर में शास्त्र पूजन के बाद हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन में स्थित हरि मंदिर में बुधवार को शस्त्र पूजन चल रही थी. इसके बाद पूजा में शामिल लोगों ने अपने हथियारों से जमकर फायरिंग की. यह लोग काफी देर तक फायरिंग करते रहे. कुछ लोग फायरिंग का वीडियो भी बना रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2022 7:01 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को विजयदशमी (दशहरा) पर एक मंदिर में शस्त्र पूजन के बाद हर्ष फायरिंग की गई. इसमें शहर के प्रमुख लोग अपने लाइसेंसी हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद शहर की थाना बारादरी पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ अज्ञात में एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वीडियो में कुछ चेहरे साफ नजर आ रहे

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन में स्थित हरि मंदिर में बुधवार को शस्त्र पूजन चल रही थी. इसके बाद पूजा में शामिल लोगों ने अपने हथियारों से जमकर फायरिंग की.यह लोग काफी देर तक फायरिंग करते रहे. कुछ लोग फायरिंग का वीडियो भी बना रहे थे. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा. लोगों ने ट्विटर पर फायरिंग के वीडियो की शिकायत की.

इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच के बाद बारादरी थाना पुलिस ने मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज की तरफ से फायरिंग करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार शाम एफआईआर दर्ज की है. वीडियो में कुछ चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. यह शहर के प्रसिद्ध लोग हैं लेकिन पुलिस ने अज्ञात में एफआईआर दर्ज कर खुद को बचाया है. पुलिस ने 1860 की धारा 336 और आयुध अधिनियम की धारा 1959 की धारा 30 में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को जांच दी गई है.

Also Read: बरेली में दरगाह आला हजरत प्रमुख ने प्रशासन-पुलिस की टेंशन की खत्म, एसएसपी ने रास्तों का किया मुआयना

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version