Hathras News: दिल्‍ली से एटा जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

एटा डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से एटा जा रही थी. देर रात 2 बजे लगभग जब बस हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में एटा रोड के पास रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकली, तभी अचानक बस के इंजन में आग लग गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. गनीमत रही की यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2022 12:38 PM

Hathras News: हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में एटा रोड पर चलती हुई एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस आग का गोल बन गई और धू-धूकर जलने लगी. हालांकि, गनीमत रही कि, बस में बैठी सवारी समय रहते खिड़कियों और दरवाजे से कूदकर बाहर निकल गई, और अपनी जान बच ली. वहीं कुछ ही देर में पूरी बस जलकर खाक हो गई.

बस के इंजन में लगी आग

एटा डिपो की रोडवेज दिल्ली से एटा जा रही थी. देर रात 2 बजे लगभग जब बस हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में एटा रोड के पास रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकली, तभी अचानक बस के इंजन में आग लग गई. बस आग का गोला बन गई. बस में लगी अचानक आग से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

खिड़की, दरवाजे से कूदकर सवारियों ने बचाई जान

चलती बस में लगी आग से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, किसी ने बस की खिड़की से, तो किसी ने दरवाजे से कूदकर अपनी और अपने परिजनों की जान बचाई. दमकल कर्मियों ने जल रही बस की आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया, हालांकि, तबतक बस बुरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि बस में लगी आग के दौरान सभी सवारी सुरक्षित बाहर निकल गईं. इसके अलावा ड्राइवर और कंडक्टर भी सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version