12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथरस में पुल‍िस की स्‍पेशल टीम और पशु तस्‍करों के बीच हुई मुठभेड़, 2 घायल और 5 गिरफ्तार

एसपी ने पशु तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई. आज शुक्रवार को पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने जबाव में पुलिस पर गोली चलाई. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए.

Hathras News: हाथरस में पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ में 2 पशु तस्कर गोली लगने से घायल हुए. साथ ही, 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में 2 पशु तस्कर को लगी गोली

हाथरस के चंदपा थाने के नगला भुस में पुलिस को गौकशी की शिकायत मिल रही थीं. कुछ दिन पहले सहपऊ क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने खेत में गौवंश के अवशेष फेंके थे. एसपी ने पशु तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई. आज शुक्रवार को पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने जबाव में पुलिस पर गोली चलाई. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. घायल आरिफ पुत्र हनीफ खान निवासी मोहल्ला कासियान, अलीम खान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला सराय मुर्तजा, खुर्जा जिला बुलंदशहर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, वहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया. 2 अलग अलग जगहों से 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम

डीआईजी दीपक कुमार, एसपी देवेश कुमार पांडेय और एएसपी प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम व प्रशस्ति पत्र की घोषणा की है. डीआईजी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि लंबे समय से गौकशी की शिकायत मिल रही थी, इसके लिए एसपी ने स्पेशल टीम बाई थी. टीम की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 पशु तस्कर गोली लगने से घायल हुए हैं.

Also Read: AMU News: एएमयू के स्‍टूडेंट्स को पुलिस ने थमाया 41A का नोटिस, जानें क्‍या था मामला?

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें