25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचडीएफसी ने लांच किया स्मार्टहब व्यापार एप, व्यापारियों को तत्काल, डिजिटल, पेपरलेस बैंकिंग सुविधा

स्मार्टहब व्यापार एप ( SmartHub Vyapar App) व्यापारियों को भुगतान के विभिन्न माध्यमों कार्ड, टैप पे, यूपीआई और क्यूआर कोड से इंटरऑपरेबल भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाता है. यूपीआई से प्राप्त किए गए रुपयों को तत्काल बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है.

Lucknow: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने गुरुवार को स्मार्टहब व्यापार एप (SmartHub Vyapar App) लांच किया. यह व्यापारियों की दैनिक व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया विस्तृत भुगतान एवं बैंकिंग समाधान है. स्मार्टहब व्यापार एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए तत्काल, डिजिटल और पेपरलेस मर्चेंट ऑनबोर्डिंग संभव बनाता है. लखनऊ में व्यापारियों के लिए शाखा बैंकिंग प्रमुख एचडीएफसी बैंक अखिलेश कुमार रॉय ने इस एप को लांच किया.

शाखा बैंकिंग प्रमुख अखिलेश राय ने बताया कि स्मार्टहब व्यापार एप (SmartHub Vyapar App) व्यापारियों को भुगतान के विभिन्न माध्यमों कार्ड, टैप पे, यूपीआई और क्यूआर कोड से इंटरऑपरेबल भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाता है. इससे व्यापारी दूर से रुपयों का भुगतान संभव बनाने के लिए मोबाइल या ईमेल से पेमेंट लिंक भेज सकते हैं और मंगा सकते हैं. यूपीआई से प्राप्त किए गए रुपयों को तत्काल बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. जिससे व्यापारी को सेल्स की रसीद तत्काल प्राप्त हो जाए.

स्मार्टहब व्यापार (SmartHub Vyapar App) में एक इनबिल्ट वॉयस फीचर दिया गया है, जो मर्चेंट को सफल एक्सचेंज के बारे में सूचित करता है. मर्चेंट को किसी अन्य माध्यम से एक्सचेंज को ट्रैक करने की जरूरत नहीं पड़ती, न ही उसे वॉयस पर आधारित नोटिफिकेशन पाने के लिए एक अलग डिवाइस की जरूरत पड़ती है.

यह एप मर्चेंट फिक्स्ड डिपॉज़िट खुलवाने, पूर्व स्वीकृत लोन और क्रेडिट कार्ड जैसी अनेक बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. मर्चेंट्स को अपने बैंक खाते में डाले गए स्मार्टहब व्यापार विनिमयों का रियल टाईम व्यू भी मिल सकता है. व्यापारी को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करने के लिए स्मार्टहब व्यापार में एक मार्केटिंग टूल भी दिया गया है.

जिससे मर्चेंट मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को अपने ऑफर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर सकते हैं. भुगतान स्वीकार करने के अलावा, स्मार्ट हब व्यापार मर्चेंट्स को अपने वितरकों एवं वेंडर्स को भुगतान करने में भी समर्थ बनाता है. व्यवसायिक खर्चों, जैसे यूटिलिटी बिल और जीएसटी का भुगतान भी स्मार्ट हब व्यापार एप से किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें