Aligarh: स्कूल की छत गिरने के मामले में हेड मास्टर पर गिरी निलंबन की गाज, हादसे में कई बच्चे हुए थे घायल

Aligarh News: अलीगढ़ में प्राइमरी कन्या स्कूल की छत गिरने के मामले हेड मास्टर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद स्कूल के हेड मास्टर को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2022 10:35 AM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ के बेसवां में प्राइमरी कन्या स्कूल की छत गिरने के मामले हेड मास्टर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद स्कूल के हेड मास्टर को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. छत गिरने से पढ़ाई कर रहे 13 बच्चों में से 6 बच्चे मलबे में दबे थे, जिसमें से 2 बच्चों के पैर में फ्रैक्चर भी हुआ था.

अलीगढ़ में गिरी थी प्राइमरी स्कूल की छत

इगलास तहसील में बेसवां के मोहल्ला होली गेट स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन है, जिसमें 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 12:45 बजे पढ़ाई चल रही थी. कक्षा 5 में 13 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. अचानक स्कूल की छत बच्चों के ऊपर आ गिरी. इस दौरान क्लास में पढ़ रहे 6 बच्चे मलबे में दब गए थे. मामले की जांच डीसी निर्माण और खंड शिक्षा अधिकारी इगलास को दी गई थी. यह कन्या प्राथमिक विद्यालय 35 साल पुराना और जर्जर बताया जा रहा था. स्कूल में 106 बच्चे हैं, घटना वाले दिन 52 बच्चे आए थे.

घटना के बाद सामने आई जांच रिपोर्ट

प्राइमरी कन्या स्कूल की छत गिरने के मामले में एसडीएम इगलास और बीएसए ने डीसी निर्माण और खंड शिक्षा अधिकारी इगलास को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है. रिपोर्ट में पाया गया कि घटना वाले क्लासरूम में टेक्निकल टीम ने पहले ही बच्चों को बिठाने के लिए मना किया था, लेकिन हेड मास्टर ने लापरवाही बरतते हुए बच्चों को उसी क्लास रूम में बिठाए रखा. ऐसा हादसे में किसी भी बच्चे की जान भी जा सकती थी.

जांच रिपोर्ट के बाद हेड मास्टर निलंबित

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्कूल के हेड मास्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. निलंबन के दौरान हेड मास्टर दूसरे स्कूल में अटैच रहेंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version