Gorakhpur News: चीन, जापान और अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग ने आज मॉकड्रिल किया है. मॉकड्रिल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानने की कोशिश की कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि आज मॉकड्रिल किया गया. जिसके माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता टर्मिनल पॉइंट तक पहुंच रहा है कि नहीं जितने इंस्ट्रूमेंट है उनकी क्रियाशीलता, कर्मचारियों की ट्रेनिंग का स्टेटस, उपलब्ध औषधियों सहित सभी चीजों को चेक किया गया है. मेडिकल कॉलेज, टीबी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज, बड़हलगंज, हरनही,चौरी चौरा में मॉकड्रिल के माध्यम से तैयारी का मूल्यांकन स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है.
Also Read: Gorakhpur News: कोरोना की आहट पर गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 55 अस्पतालों में 2832 बेड तैयारसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोडल अधिकारी बनाए गए एडिशनल सीएमओ की अलग-अलग टीम मॉकड्रिल की माध्यम से मूल्यांकन का कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम यह जानकारी ले रही है कि गोरखपुर में अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए कितनी तैयार है. अगर किसी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में कोई कमी मिलती है तो उसे ठीक किया जाएगा.
गोरखपुर जनपद में पांच जगहों पर मॉर्कड्रिल किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि अभी तक के इसमें कोई कमियां नहीं मिली है. शहर में पांच जगहों पर मार्कड्रिल होना है. इस मॉकड्रिल के जरिए हम स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना को लेकर क्या तैयारी है उसका रियलिटी चेक कर रहे हैं अगर वहां कोई कमियां मिलती है तो उसे दूर किया जाएगा. यहां यह भी देखा गया है कि ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता कैसी है, ऑक्सीजन टर्मिनल पॉइंट तक पहुंच रहा है कि नहीं. अस्पतालों में दवा की क्या व्यवस्था है.
मंगलवार को गोरखपुर के पांच सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल कर 108 बिंदुओं पर तैयारी को परखा गया. शासन की ओर से सोमवार को ही चेक लिस्ट जारी कर दी गई थी. और अस्पताल पर निगरानी के लिए एक-एक नोडल ऑफिसर को तैयार किया गया है. उन्हीं की देखरेख में पूरी रिहर्सल की गई है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर