11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर में ठंड की दस्तक से मरीजों में दहशत, हार्ट अटैक से तीन दिन में 11 लोगों की मौत

Kanpur News: कानपुर में हार्ट अटैक से 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. ठंड की शुरुआत में ही हार्ट अटैक के मामले बढ़ने से डॉक्टर भी चिंतित हैं. डॉक्टरों का मानना है कि, इस बार की सर्दी दिल पर हमला करेगी.

Kanpur News: बदलते मौसम का असर इंसान की जिंदगी पर भी पड़ने लगा है. मौसम में हो रहा परिवर्तन, कमजोर दिल वालों पर आफत बनकर टूट रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, दिवाली के बाद से तीन दिन में हार्ट अटैक से 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. ठंड की शुरुआत में ही हार्ट अटैक की शुरुआत होने पर डॉक्टर भी चिंतित हैं.

तेजी से बढ़ रहे हार्ट रोगियों के मामले

डॉक्टर मान रहे हैं कि इस बार की सर्दी दिल पर हमला करेगी. लक्ष्मीपत सिंघानिया कार्डियोलॉजी में दिवाली के बाद से हार्ट के रोगियों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कर्डियोलॉजी में बेड अभी से फुल हो गए हैं.

मरीजों की हार्ट अटैक से मौत पर चिंतित डॉक्टर

कर्डियोलॉजी में गुरुवार को अश्विनी कुमार (49), एसके शर्मा (69) और एच राज (47) की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि बुधवार को तीन और मंगलवार को पांच मरीजों की हार्ट अटैक से मौत हुई है. वहीं ओपीडी में 790 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 28 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उनको इमरजेंसी में भर्ती किया गया है. साथ ही गुरुवार और बुधवार को भी 59 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि इन दोनों दिन में 1400 मरीजों को ओपीडी में देखा गया.

स्ट्रेचर पर हो रहा मरीजों का इलाज

ओपीडी में हार्ट के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हार्ट के रोग की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार्डियोलॉजी में बेड फुल हो गए हैं. यहां तक कि कार्डियोलॉजी में 17 स्ट्रेचरों पर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रो.डॉ विनय कृष्णा के मुताबिक, दिवाली के बाद तीन दिन से मरीजों का ग्राफ सात सौ पार कर गया है. ओपीडी के साथ भर्ती मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.

सर्दी की आहट से रोगियों में इजाफा

गुलाबी सर्दी की आहट शुरू होते ही हार्ट के रोगियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है. पहले कार्डियोलॉजी में 400 से 500 मरीज देखे जाते थे, लेकिन अब ओपीडी में मरीजों संख्या बढ़कर 700 पहुच चुकी है. इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसको देखते हुए अस्पताल में मौजूद 35 बेड कम पड़ने लगे हैं.

शाम 4 से 6 के बीच चलेगी दूसरी पाली की ओपीडी

सर्दी की दस्तक होते ही हार्ट के इमरजेंसी मरीजों को बचाने की चुनौती डॉक्टरों के सामने आ गई है. कार्डियोलॉजी निदेशक ने बताया कि, सर्दी के चलते इमरजेंसी में 50 बेड का प्रावधान किया जा रहा है. कार्डियोलॉजी में दिन के साथ ही शाम की भी ओपीडी भी रेगुलर शुरू कर दी गई है. अब कार्डियोलॉजी में शाम 4 से 6 के बीच दूसरी पाली की ओपीडी चलेगी.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें