ज्ञानवापी केस में बयानबाजी करने के मामले में अखिलेश यादव और ओवैसी पर सुनवाई 2 मई को, जानें पूरा मसला
वादी पक्ष की तरफ से बताया गया कि इस मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आरपी सिंह अत्याधिक बीमार हैं. इसलिए वे उपस्थित नहीं हो सके. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में 2 अगस्त की डेट दी है. शुक्रवार को एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में सुनवाई होनी थी...
Varanasi News: ज्ञानवापी परिसर स्थित वजू स्थल पर गंदगी करने और बयानबाजी से हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना को आहत करने के मामले में कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत शहर काजी, मौलवी समेत दो हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी.
इस दौरान वादी पक्ष की तरफ से बताया गया कि इस मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आरपी सिंह अत्याधिक बीमार हैं. इसलिए वे उपस्थित नहीं हो सके. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में 2 अगस्त की डेट दी है. शुक्रवार को एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन अदालत की कार्यवाही आरंभ होने के तत्काल बाद वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह और घनश्याम मिश्र ने आवेदन देकर कहा कि मामले से जुड़े सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता आरपी शुक्ला गम्भीर रूप से बीमार हैं. उनकी दिल्ली में डायलिसिस चल रही है. उन्हें ही मामले में रूलिंग भी दाखिल करनी है. ऐसे में सुनवाई स्थगित कर कोई अन्य तिथि दिए जाने का कोर्ट से अनुरोध है. इस पर अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख दो अगस्त तय कर दी.
रिपोर्ट : विपिन सिंह