14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Weather: कानपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान, IMD के अलर्ट से चिंतित हुए किसान

Kanpur Weather: कानपुर में आज सुबह से बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी का सिलसिला जारी है. बीते रविवार को सुबह से शाम तक बारिश के साथ ओलावृष्टि होती रही. आईएमडी ने कानपुर में 28 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

Kanpur Weather Update: कानपुर में आज सुबह से बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी का सिलसिला जारी है. शहर में बीते रविवार को सुबह से शाम तक बारिश होती रही, हालांकि, इस दौरान ओले भी खूब बरसे जोकि किसानों की फसल के लिए नुकसानदायक साबित हुए और मौसम मंसूरी और शिमला जैसा ठंडा हो गया. दिन का तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच गया. इस बीच आईएमडी (IMD) ने कानपुर में 28 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

कानपुर में तेज हवाओं ने बढ़ाई गलन

कानपुर में रविवार के दिन 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने से ठंड में हल्का इजाफा जरूर हुआ. रविवार को अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जबकि रात के तापमान में भी जबरदस्त कमी दर्ज की गई. इस दौरान तापमान गिरकर 7.4 डिग्री से 6.8 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि, बारिश के चलते ठंड और बढ़ेगी, लेकिन कोहरा छट सकता है. 23 जनवरी यानी आज से मौसम में फिर परिवर्तन होगा, दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी. हवाएं 20 किमी घंटे की रफ्तार से चलेंगी.

कानपुर में 28 जनवरी तक बारिश का अनुमान

वहीं, मौसम विभाग ने कानपुर में यलो अलर्ट जारी किया है. 28 जनवरी तक बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की मानें तो गेहूं की फसल को इस बारिश से राहत मिलेगी. एक पानी और नहीं लगाना पड़ सकता है. हालांकि, आलू और मटर को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. जिन स्थानों पर ओलावृष्टि अधिक हुई है वहां की ज्यादातर फसलें प्रभावित हुई हैं.

Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में रिमझिम बारिश से मौसम में आई ठंडक, जानें अपने शहर का वेदर अपडेट
पश्चिम यूपी में ओले गिरने की संभावना

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से हल्की राहत मिलने लगी है. हालांकि, अभी भी सुबह-शाम गलन भरी सर्दी का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में रविवार को हल्की बारिश के बाद मौसम बदल गया है. कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आगामी 26 जनवरी तक बदली और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान पश्चिम यूपी में ओले गिरने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें